गौरी की फिल्म में शाहरुख की अतिथि भूमिका नहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें यह कहा जा रहा था कि उनकी आनेवाली फिल्म में शाहरुख खान केवल अतिथि भूमिका में नजर आयेंगे. ऐसी खबर कि निर्देशक गौरी शिंदे की अगली फिल्म में खान मुख्य भूमिका में नहीं हैं और यह फिल्म महिला केंद्रित है, जिसमें तीन प्रमुख पुरुष कलाकार होंगे. आलिया ने कहा, वह (खान) फिल्म में हैं और मैं उनके साथ फिल्म कर रही हूं. उन्हें मुझसे दूर मत ले जाओ. ऐसी भी अफवाह थी कि अभी तक अनामित इस फिल्म की शूटिंग केे दौरान 22 वर्षीया आलिया रोने लगी थीं, तो इस पर आलिया ने कहा कि उन्होंने रोना शुरू नहीं किया था, लेकिन जल्द ही वह रोना शुरू कर देंगी, क्योंकि यह किरदार बहुत कठिन है. इस फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शन मिल कर कर रहे हैं. गौरी इससे पहले इंगलिश विंगलिश का निर्देशन कर चुकी हैं.
गौरी की फल्मि में शाहरुख की अतिथि भूमिका नहीं
गौरी की फिल्म में शाहरुख की अतिथि भूमिका नहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें यह कहा जा रहा था कि उनकी आनेवाली फिल्म में शाहरुख खान केवल अतिथि भूमिका में नजर आयेंगे. ऐसी खबर कि निर्देशक गौरी शिंदे की अगली फिल्म में खान मुख्य भूमिका में नहीं हैं और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement