27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने हाथ उठा कहा, अब नहीं करेंगे अपराध

बदमाशों ने हाथ उठा कहा, अब नहीं करेंगे अपराधफ्लैगऑपरेशन विश्वास. डकैती, लूट, चोरी के आठ मामलों का खुलासा, 34 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी बरामदगी – एसएसपी के ‘आॅपरेशन विश्वास’ का जोरदार असर, सात गिरोह के अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ – मेहदीगंज, एयरपोर्ट, दानापुर, फुलवारीशरीफ, कोतवाली, आलमगंज, गोपालपुर, सचिवालय थानों को मिली सफलता […]

बदमाशों ने हाथ उठा कहा, अब नहीं करेंगे अपराधफ्लैगऑपरेशन विश्वास. डकैती, लूट, चोरी के आठ मामलों का खुलासा, 34 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी बरामदगी – एसएसपी के ‘आॅपरेशन विश्वास’ का जोरदार असर, सात गिरोह के अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ – मेहदीगंज, एयरपोर्ट, दानापुर, फुलवारीशरीफ, कोतवाली, आलमगंज, गोपालपुर, सचिवालय थानों को मिली सफलता – एसएसपी केनिर्देशन में चल रहा ऑपरेशन, एसपी पूर्वी तथा पश्चिमी कर रहे हैं नेतृत्व – एसएसपी ने कहा, पकड़े गये अपराधियों को मुख्य धारा से जोड़ने का होगा प्रयास फोटो भी है. संवाददाता, पटना एसएसपी मनु महाराज द्वारा छेड़ा गया ‘अाॅपरेशन विश्वास’ का बड़ा असर दिखने लगा है. एसपी पूर्वी व पश्चिमी का होम वर्क और थाना पुलिस का टीम वर्क बड़ी कामयाबी हासिल कर रहा है. पिछले चौबीस घंटे में पटना पुलिस के हाथ अपराधियों के पांच बड़े गैंग के कुल 34 सदस्य लगे हैं. उनके पास से डकैती, लूट, चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है तथा अपराधियों ने आठ घटनाओं में हाथ होने की बात कबूल की है. पटना पुलिस का दावा है कि आगे भी यह आॅपरेशन जारी रहेगा. खास बात रही कि एसएसपी के समक्ष सभी अपराधियों ने हाथ उठा कर कहा, अब अपराध नहीं करेंगे. गोपालपुर लूटकांड चार लुटेरे गिरफ्तार, आर्म्स व जेवर बरामद गोपालपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाहपुर के रहनेवाले पवन कुमार झा के घर नौ दिसंबर की रात चार लुटेरों ने घर में घुस कर घरवालों को हथियार व चाकू के दम पर बंधक बना लिया तथा लूटपाट की. इस मामले में पुलिस ने 10 दिसंबर को एफआइआर दर्ज की थी. इसके बाद मामले की छानबीन की जा रही थी. इस दौरान थाना प्रभारी गोपालपुर अभय कुमार को पता चला कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गांव में जुट रहे हैं. इस पर घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों ने पवन कुमार झा के घर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. सभी को जेल भेज दिया गया है. ये हुए गिरफ्तार चंदन कुमार, निवासी अब्दुलचक, थाना गोपालपुर को पकड़ा गया है. इसके अलावा सन्नी उर्फ बंठा, रतन पासवान, राजेश उर्फ भोमा पकड़े गये हैं. तीनों अपराधी बैरिया, थाना गोपालपुर के रहनेवाले हैं. ये हुए बरामद एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, 8500 सौ नगद, चार चाकू, एक सोने का हार, एक जाेड़ा कान की बाली, एक जाेड़ा पायल बरामद किया गया है. गिरोह नंबर एकधक्का मार गिरोह : सरगना कनझप्पा व दो गुर्गें पकड़ाये पटना सिटी इलाक में सेंध लगा कर चोरी करनेवाले गैंग सरगना अनुभव उर्फ कनझप्पा को आलमगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सिंह लेन आलमगंज का रहनेवाला है. उसके खिलाफ आलमगंज थाने में कुल छह मामले चोरी व लूट के दर्ज हुए हैं. उसके दो गुर्गे छोटू उर्फ हड्डिया (निवासी गायघाट) तथा विकास कुमार (निवासी राघोपुर, वैशाली) भी गिरफ्तार हुए हैं. उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इस गैंग को आलमगंज इलाके के विस्कोमान गोलंबर के पास पानी टंकी के निकट से पकड़ा गया है. यह गैंग कंकड़बाग, कांटी फैक्ट्री, लोहियानगर, भूतनाथ राेड, गांधी सेतु पुल पर लूटपाट करते हैं. गिरोह नंबर दोअंतरराज्यीय गिरोह : ट्रेनों में करते थे लूटपाट, चार दबोचे गये ट्रेन के अंदर और स्टेशन परिसर में यात्रियों से लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड में आतंक फैलाये हुए था. पकड़े गये अपराधियों में पंकज कुमार (निवासी बागेश्वरी गुमटी, डेलहा, गया), धनंजय कुमार (माधोपुर, दीदारगंज), गोपाल कुमार मिश्रा (निवासी चौर मुहल्ला, चतरा झारखंड), रवि पासवान (न्यू हरगोविंद नगर, मकसूदा, जालंधर) शामिल हैं. इनके पास से तीन देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मास्टर चाबी का गुच्छा, चार ट्राॅली बैग, तीन पर्स, नौ मोबाइल, एक चाकू, 34,560 हजार रुपये बरामद हुए. सोने की एक चेन, दो अंगूठी, नाक के दो किल, चांदी का एक ब्रसलैट, चांदी की दो चेन, सोने का एक कड्डा, एक पेचकस मिले हैं. चारों में से दो न्यू मार्केट और दो गोरियाटाेली के पास मौजूद डी आर्या होटल से पकड़े गये. इस गैंग में कुल 10 अपराधी हैं. गिरोह नंबर तीनगांजा तस्कर गिरोह : आठ किग्रा गांजे साथ आठ पकड़े गये बेऊर थाना पुलिस ने विशेष सूचना पर गांजा तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसमें दो लोग झोले में आठ किलाेग्राम गांजा लेकर राघोपुर दियारा में सप्लाइ करने पहुंचे थे. इस दौरान घेराबंदी की. इस दौरान दो लोग और मिले, जो दियारा में गांजे का इंतजार कर रहे थे. पकड़े गये लोगों में विश्वजीत कुमार (गर्दनीबाग), विनय उर्फ विनय कुमार (राघोपुर), मन्नु कुमार (चीना कोठी) तथा मोहम्मद सुमानी रजा (चीना कोठी) शामिल हैं. उनके पास से दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये. गिरोह नंबर चारचोरी-छिनतई गैंग : चार चढ़े पुलिस के हत्थे शास्त्रीनगर पुलिस ने पंचमुखी मंदिर के पास से चेन स्नेचर अमर कुमार को गिरफ्तार किया है. वह गोपी नाथ लेन, दानापुर का रहनेवाला है. उसके कब्जे से 17 दिसंबर को दानापुर से चोरी की गयी बाइक बरामद की गयी है. उसकी निशानदेही पर नवीन शर्मा (निवासी सगुना मोड़), छोटू कुमार उर्फ राकेश (निवासी कोइरी टोला दानापुर), प्रिंस कुमार (आरा मशीन पुनाइचक) को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह दानापुर, शास्त्रीनगर, राजीव नगर में सक्रिय था. यह लोग वाहन चोरी करते हैं और फिर उससे चेन स्नेचिंग करते हैं. सभी अपराधी वाहन लूट कांड में जेल जा चुके हैं. गिरोह नंबर पांचताला बंद मकान में चोरी करने वाले गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार मेहदीगंज पुलिस ने मुक्तिगंज के पास से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. यह लोग ताला बंद मकानों की रेकी करते हैं और फिर ताला तोड़कर चोरी करते हैं. इसमें फुटबाल उर्फ पाली, छोटू उर्फ कालिया, सोनू, मनीष कुमार, रोहित कुमार व गोलू कुमार सभी (खाजेकलां) शामिल हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, एक खुखड़ी, दो बोरा तांबा का तार बरामद हुआ है. गिरोह नंबर छहवाहन चोर गिरोह : दो पकड़ाये, आर्म्स समेत चार स्कॉर्पियो भी जब्त कतर और मलेशिया में निजी नौकरी कर चुका मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ कल्लू अब पटना में रहकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता है. वह गुलिस्तान के फुलवारीशरीफ का रहनेवाला है. उसे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. उसके दूसरे साथी मोहम्मद सैफ निवासी इशोपुर, फुलवारीशरीफ को भी पकड़ा गया है. यह लोग वाहन चोरी के बड़े गैंग से जुड़े हैं. यह गिरोह पटना से चोरी की गाड़ी को नेपाल, दिल्ली, मुंबई, आसाम, नागालैंड में सप्लाइ करता है. इस गैंग ने कबूल किया है कि एयरपोर्ट इलाके से तीन, सचिवालय थाना क्षेत्र से एक, शास्त्रीनगर इलाके से एक, सालिमपुर से एक लग्जरी गाड़ी को लूट चुके हैं. इनमें इनोवा, बोलेरो, दो स्कार्पियो, सूमो शामिल हैं. इनके पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार स्कार्पियो, एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक बुलेट, एक बाइक तथा गाड़ी के जाली दस्तावेज बरामद हुआ है. गिरोह नंबर सातभूमाफिया नीरज गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार दानापुर के होली मिशन स्कूल की बांउड्री तोड़ कर दूसरे को कब्जा दिलाने पहुंचे भूमाफिया नीरज गैंग के पांच सदस्याें को पुलिस ने दबोचा है. यह लोग 18 दिसंबर को भारी संख्या में कब्जा दिलाने गये थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली और घेराबंदी करके पांच लोगों को पकड़ा. इसमें रंजू कुमार, सन्नी कुमार, बैजू राय, सतीश कुमार, साेनू कुमार निवासीगड़ कोथवा, खगौल शामिल हैं. इनके कब्जे से एक जेसीबी, तीन बाइक, छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है. अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, मुख्य धारा से जोड़ना भी लक्ष्य : एसएसपीएसएसपी मनु महाराज ने गया और दरभंगा के बाद पटना में ऑपरेशन विश्वास की शुरुआत की है. मनु महाराज का कहना है कि इसके द्वारा गिरफ्तारी के बाद अपराधियों की काउंसेलिंग कर उन्हें अपराध छोड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है. उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए हेड क्वार्टर को लिखा जायेगा. इसकी शुरुआत शनिवार को हुई. पत्रकार वार्ता के दौरान पकड़े गये सभी अपराधियों ने हाथ उठा कर खुलेआम स्वीकार किया कि अब वह अपराध नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें