संवाददाता, पटना
कदमकुआं थाने के रेलवे हंटर रोड स्थित भूषण गली में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र निर्मल कुमार मिश्र (25 वर्ष) ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली. उसने आयरन के मोटे तार से फांसी का फंदा बनाया था और पंखे से झूल गया था. वह फारबिसगंज के शंकरपुर निवासी आसानंद मिश्र का पुत्र था. एक साल से भूषण गली स्थित कारू साव के मकान के तीसरे तल्ले पर रह रहा था. वह स्नातक पास करने के बाद बैंक व रेलवे की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता था. घटना की जानकारी मिलने पर कदमकुआं थाने के दारोगा शोभाकांत पहुंचे और घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया. हालांकि, सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. मोबाइल फोन में दिये गये नंबर के आधार पर ही उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. कदमकुआं पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है. परिजनों से इस संबंध में बयान लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
कमरे का दरवाजा था खुला : निर्मल के कमरे का दरवाजा खुला था और वह अंदर फ ांसी के फंदे पर झूल रहा था. गुरुवार की सुबह पड़ोस में रहनेवाले रेलवे कर्मचारी ने निर्मल को बाहर नहीं देखा, तो उसके कमरे की ओर गये. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तो कोई उत्तर नहीं मिला. उन्होंने दरवाजा को धकेला, तो खुल गया. अंदर का दृश्य देख कर उनके रोंगटे खड़े हो गये. निर्मल फांसी के फंदे पर मृत हो चुका था. उन्होंने इस बात की जानकारी मकान मालिक कारू साव के बेटे गौतम को दी. गौतम ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली, पुलिस को सूचना दी.