15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो माले का वार्ड स्तर पर तैयार होगा ढांचापटना सिटी. भाकपा माले पटना सिटी की ओर से शुक्रवार को संकल्प सभा का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय महासचिव विनोद मिश्र की स्मृति पर्व पर आयोजित संकल्प सभा का संचालन राज्य सदस्य संतोष नाहर ने किया. सभा में उपस्थित लोगों ने पार्टी के […]

पटना सिटी की खबरें दो माले का वार्ड स्तर पर तैयार होगा ढांचापटना सिटी. भाकपा माले पटना सिटी की ओर से शुक्रवार को संकल्प सभा का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय महासचिव विनोद मिश्र की स्मृति पर्व पर आयोजित संकल्प सभा का संचालन राज्य सदस्य संतोष नाहर ने किया. सभा में उपस्थित लोगों ने पार्टी के सदस्यों की संख्या दोगुनी करने व वार्ड स्तर पर पार्टी की ढांचा को मजबूत करने और फसियारी मथनी शहीद स्थल से अतिक्रमण हटाने के लिए संघर्ष का संकल्प लिया. सभा में सचिव नसीम अंसारी, शंभूनाथ मेहता, अनय मेहता, अर्जुन प्रसाद जायसवाल, ललन यादव, अविनाश गौतम, मनोहर लाल, राम नारायण सिंह, उमेश पासवान समेत अन्य थे. लघुकथा के बदलते स्वरूप पर संगोष्ठी कल पटना सिटी. अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच की ओर से लघुकथा के बदलते स्वरूप पर रविवार को संगोष्ठी होगी. बिहार हितैषी पुस्तकालय में होनेवाले संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ सतीश राज करेंगे. जबकि गोष्ठी में डॉ मिथिलेश कुमारी मिश्र, डॉ अनिता राकेश, डॉ पुष्पा जमुआर, डॉ ध्रुव कुमार, डॉ मधु वर्मा, प्रभात कुमार धवन, अनिल रश्मि, डॉ वीरेंद्र भारद्वाज, पूनम आनंद, लता परासर, डॉ अर्चना त्रिपाठी, संजू शरण, सिद्वेश्वर, तारिक असलम समेत अन्य कथाकार शामिल होंगे. इसकी जानकारी मंच के महासचिव डॉ ध्रुव कुमार ने दी. दशमग्रंथ साहिब का देवनागरी में हो प्रकाशन पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की धार्मिक पुस्तक दशमग्रंथ साहिब का प्रकाशन देवनागरी लिपि में शताब्दी गुरुपर्व के मौके पर हो. ये बातें शुक्रवार को गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र के अध्यक्ष प्रो लाल मोहर उपाध्याय, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल व तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष अवतार सिंह सिंह मक्कड़ को सौंपे ज्ञापन में की है. पांच सूत्री मांगों के ज्ञापन में कहा गया है कि पटना साहिब मासिक पत्रिका, गोविंद रामायण व गुरु जी की संपूर्ण रचनाओं का हिंदी में प्रकाशन व तख्त साहिब में फाउंडेशन की स्थापना समेत अन्य मांग थी. ज्ञापन सौंपनेवालों में गुरु दयाल सिंह हंसपाल, गुरुदयाल सिंह ओबराय, त्रिलोक सिंह निषाद, सुरेंद्रपाल सिंह समेत अन्य थे. जन शिकायत केंद्र में सुनी गयी समस्यापटना सिटी. कांग्रेस की ओर से जग्गी की चौराहा नवाब बहादुर रोड में शुक्रवार को जन शिकायत केंद्र पर आम लोगों की समस्याओं को सुना गया. प्रदेश संगठन सचिव शरीफ अहमद रंगरेज ने कहा कि गरीबों के लिए शहरी आवास योजना, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार की योजना का लाभ व सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य होगा. लोगों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन व बीपीएल के संबंध में शिकायत की. मौके पर कांग्रेस नेता अमीर नायर, देवानंद, हरिनाथ सिंह व ललन पासवान मौजूद थे. निधन पर जताया दुखपटना सिटी. दीवान मुहल्ला बाग पातो कब्रिस्तान इम्तेयाज कमेटी के सचिव व कांग्रेसी नेता मो रहमत खान का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन पर राजद अल्पसंख्यक कमेटी के प्रधान महासचिव मो जावेद, कांग्रेस के परवेज अहमद, मो इबरार अहमद रजा, मो मेराज जेया, मो शमशाद, मो हिदायत व मो रफी समेत अन्य लोगों ने दुख जताया है. इधर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार राजन की अध्यक्षता में सभा हुई. जिसमें नीरज कुमार कसेरा, रामचंद्र प्रसाद पंकज, अमित, नीरज निगम समेत अन्य कांग्रेसियों ने दुख जताया. सफाई व सुरक्षा का लिया जायजा पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में सफाई,जलाशय व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ नागेश्वर प्रसाद व निदेशक प्रशासन डॉ उमाशंकर प्रसाद पहुंचे. अधिकारियों ने निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल के इमरजेंसी, महिला प्रसूति विभाग समेत अन्य विभागों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में वार्ड में भरती मरीज से भी जानकारी ली गयी. अधिकारियों ने स्वास्थ्य प्रबंधक, सुरक्षा प्रहरी के पदाधिकारी से भी मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की. अधिकारियों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार को तीन बिंदुओं पर पूर्ण विवरणी बना कर विभाग को सौंपने का आदेश दिया. अधीक्षक ने बताया कि विभाग को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपी जायेगी. इमरजेंसी में चिकित्सकों व कर्मियों की भेजी जायेगी सूचीपटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात रहनेवाले दो चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ व पारा मेडिकल स्टॉफ के साथ अन्य कर्मियों की सूची सिविल सर्जन के माध्यम से डीएम को उपलब्ध करायी जायेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि सूची तैयार का भेज दी गयी है. अस्पताल में मरीजों को बेहतर तरीके से सुविधा मिल सके, इसके लिए जिला स्तर पर यह व्यवस्था की जा रही है. ताकि उपचार को आये मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. नवजात को सर्जरी की जरूरत, भेजा गया पीएमसीएच प्रतिनिधि, पटना सिटी नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में स्थित निक्कू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) में तीन दिनों से चल रहे लावारिस मिले नवजात को बेहतर उपचार व सर्जरी के लिए पीएमसीएच स्थित निक्कू में शुक्रवार को भेजा गया है. विभागाध्यक्ष डॉ अलका सिह व उपचार कर रहे चिकित्सक डॉक्टर वीर प्रकाश जायसवाल ने बताया कि नवजात को सर्जरी की जरूरत है. इसी वजह से उसे पीएमसीएच भेजा गया है. हालांकि उसकी स्थिति में काफी सुधार है. इधर शुक्रवार को अस्पताल में नवजात बच्चे को गोद लेने के लिए लोग पहुुंचे और अधीक्षक से मिल कर बच्चे को गोद देने का आग्रह किया. बताते चले कि आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी मुहल्ले मे स्थित महावीर मंदिर के पीछे दीवार पर बीते 16 दिसंबर को प्लास्टिक के झोले में नवजात लड़का को रामनामा में लपेट कर टांग दिया था. बच्चे के रोने की आवाज मंदिर में सफाई करने आये मनीष कुमार, कन्हाई महतो व कार्तिक ने सुनी, फिर इन लोगों ने झोला को नीचे उतारा. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मदद से बच्चे को एनएमसीएच के शिशु रोग विभाग में लेकर आये, जहां विभागाध्यक्ष डॉ अलका सिंह व डॉ वीर प्रकाश जायसवाल ने निक्कू में भरती कर उपचार शुरू किया था. चार लाख की संपति चोरीपटना सिटी. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के बीरूआ चक मुहल्ले में गुरुवार की रात्रि चोरों ने मकान से चार लाख रुपये की संपति चोरी कर ली है. पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि घर में परिवार के लोग रहे थे. इसी दरम्यान चोरों ने घर में घुस कर रखे बक्सा व अन्य सामान की चोरी कर ली. जिसमें लगभग चार लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, बरतन, कपड़ा के साथ अन्य कीमती सामान और दस हजार रुपये नगद है. चोरी के बाद समीप के खेत में बक्सा फेंका मिला है. पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है. शादी को धमकी दे रहा युवकपटना सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक छात्रा ने मुन्ना कुमार टेंशन नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि युवक छेड़खानी करते हुए बार-बार शादी करने का प्रस्ताव दे रहा है. जिसका विरोध करने पर तेजाब फेंकने की धमकी देता है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जांच-पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें