डांस गानों के साथ नयी छात्राओं का किया स्वागत लाइफ रिपोर्टर पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को बीसीए विभाग की ओर से छात्राओं के लिए फ्रेसर पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धूम-धड़ाका के साथ बीसीए विभाग की छात्राओं का फ्रेसर कार्यक्रम चला. बीसीए विभाग की सीनियर छात्राओं ने सभी जूनियर छात्राओं का स्वागत भी किया. प्रेम रतन धन पायाे, डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे, तुम्हें अपना बनाने की कसम खायी है आदि गानों से गुलजार रहा जेडी वीमेंस कॉलेज. मौके पर मौजूद छात्राओं ने अपने एक पर एक बेहतरीन कार्यक्रम पेश किये. छात्राओं के बीच मानों खुशी की लहर दिखी हो. काफी उत्साहित होकर छात्राओं ने रैंप वॉक भी किया. गिरते संभलते फिर भी उत्साह से भरपूर छात्राअों ने रैंप वॉक किया. छात्राओं की खुशी तो मानों थमने का नाम नहीं ले रही थी. रंग-बिरंगे लिबास में छात्राओं का चेहरा खिल उठा हो. वही सीनियर एवं जूनियर छात्राओं ने मिल कर रैंप वॉक का मजा लिया. छात्राओं की मस्ती देखते बन रही थी. नये कॉलेज में आने की खुशी तो देखते बनी. नये कॉलेज को जानने समझने की चाहत छात्राओं में देखी गयी. कॉलेज कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष प्रसाद सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं द्वारा गणेश वंदना भी की गयी. मौके पर प्राचार्य ने छात्राओं को कॉलेज के हर एक गतिविधियों के बारे में बताया. कॉलेज के अदर एक्टिबिटिज में हिस्सा लेने की सलाह भी दी. साथ ही साथ छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की. इस मौके पर बीसीए विभाग की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थी. वही मिस बीसीए का ताज श्वेता एवं फर्स्ट रनर अप ज्योति एवं सेकेंड तुलिका बनी.
BREAKING NEWS
डांस गानों के साथ नयी छात्राओं का किया स्वागत
डांस गानों के साथ नयी छात्राओं का किया स्वागत लाइफ रिपोर्टर पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को बीसीए विभाग की ओर से छात्राओं के लिए फ्रेसर पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धूम-धड़ाका के साथ बीसीए विभाग की छात्राओं का फ्रेसर कार्यक्रम चला. बीसीए विभाग की सीनियर छात्राओं ने सभी जूनियर छात्राओं का स्वागत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement