दुर्गेश शर्मा के शूटरों का यूज करता है भूमाफिया नीरज प्रभात फॉलोअपफ्लैग- विवादित जमीन को कब्जाने या उसे दूसरे को कब्जा दिलाने का लेता है ठेका- नेपालीनगर में हुए गैंगवार के बाद आधा दर्जन हिरासत में, पूछताछ जारी – पुलिस ने आसपास के लोगों से भी लिया बयान, घायलों से जाना घटनाक्रम- राजीव नगर इलाके में सक्रिय भूमाफियाआें की कुंडली खंगाल रही पुलिस – पूरे इलाके में विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य की पुलिस तैयार कर रही सूची संवाददाता, पटना नेपालीनगर में हुए गैंगवार के बाद अब पुलिस की नींद खुल गयी है. पूरे इलाके में जो भी निर्माण हो रहे हैं, उनकी सूची बनायी जा रही है. निर्माण कार्य से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है. आपराधिक बैकग्राउंड वाले जो भी लोग इस इलाके में सक्रिय हैं, पुलिस ने उन पर नजर रखना शुरू कर दिया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. इसके अलावा पारस अस्पताल में भरती किसलय और मंजित का बयान लिया गया. उनका आरोप है कि नीरज सिंह अौर उसका गैंग फर्जी कागजात तैयार करा कर जबरदस्ती किसी की जमीन पर निर्माण कराने का ठेका लेता है. जिस जमीन को लेकर गोली-बारी हुई है, उसको लेकर कई बार फोन पर धमकी मिल चुकी थी. घटना की शाम किसलय सिंह को फोन पर बताया गया था कि उनकी जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है और रोक लेने के लिए चुनौती भी दी गयी थी. जब यह लोग विवादित भूमि पर पहुंचे, तो वहां पर हमला किया गया. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज नेपालीनगर में जयकांत देव की निर्मम हत्या के बाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी है. पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घायलों के बयान पर पुलिस ने नीरज सिंह, मनोज राय, मनोज गोप, नकटा गोप, सुनील कुमार समेत 11 लोगों के खिलाफ धारा 302, 307 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले के आरोपित शातिर अपराधी दुर्गेश शर्मा के शूटर बताये जा रहे हैं. पूछताछ में जो बात समाने आयी है, उसके मुताबिक नीरज सिंह विवादित जमीन को कब्जा करने और फिर उसे दूसरे को कब्जा दिलाने का ठेका लेता है. इसकी धमक बनाने के लिए दुर्गेश शर्मा के शूटरों का इस्तेमाल करता है. मंगलवार की शाम भी पूरी प्लानिंग के तहत गैंगवार की घटना को अंजाम दिया गया. अासपास के लाेगों ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि हमलावर अत्याधुनिक असलहों से लैस थे. तैयार होने लगा था गैंगवार का बैकग्राउंडदरअसल, राजीव नगर में हाउसिंग बोर्ड की विवादित जमीन पर निर्माण के लिए पुलिस ने जिस तरह से खुली छूट दे रखी थी, उससे इस तरह के गैंगवार का बैकग्राउंड बनने लगा था. पैसे के दम पर चल रहे इस खेल की वजह से यहां कई भूमाफियाओं का गैंग सक्रिय हो गया. दीघा, बुद्धा कॉलोनी, मंदिरी सहित अन्य इलाकों के शूटरों को भूमाफियाओं ने अपने करीब किया और बाहुबल का नंगा नाच शुरू हुआ. मंगलवार की शाम भी जिस तरह से गैंगवार हुआ है, उसमें भी स्थानीय पुलिस की लापरवाही साफ झलकती है. निर्माण कार्य में स्थानीय पुलिस की भूमिका पुलिस पदाधिकारियों के पास अक्सर पहुंच रही थी. इसी कड़ी में एसएसपी मनु महाराज ने मंगलवार की सुबह थाने का दौरा किया. इस दौरान कई तरह की लापरवाही सामने आयी. एसएसपी ने थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया था. इसके बाद शाम को नेपालीनगर में वही हुआ, जिसकी आशंका थी.
BREAKING NEWS
दुर्गेश शर्मा के शूटरों का यूज करता है भूमाफिया नीरज
दुर्गेश शर्मा के शूटरों का यूज करता है भूमाफिया नीरज प्रभात फॉलोअपफ्लैग- विवादित जमीन को कब्जाने या उसे दूसरे को कब्जा दिलाने का लेता है ठेका- नेपालीनगर में हुए गैंगवार के बाद आधा दर्जन हिरासत में, पूछताछ जारी – पुलिस ने आसपास के लोगों से भी लिया बयान, घायलों से जाना घटनाक्रम- राजीव नगर इलाके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement