उपमेयर का चैंबर खाली, दरवाजे पर अमरावती का बोर्ड – विभागीय अधिसूचना के बाद ही पदभार लेंगे नये डिप्टी मेयरसंवाददाता, पटनाहाइकोर्ट के आदेश के दूसरे दिन नगर निगम में डिप्टी मेयर के पदभार को लेकर चर्चा रही. मंगलवार को नगर आयुक्त व मेयर अपने-अपने दफ्तर पहुंचे. पर, डिप्टी मेयर का चैंबर खाली रहा. निवर्तमान डिप्टी मेयर अमरावती देवी या कोर्ट के आदेश के बाद पुन: बहाल हुए पुराने डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता दोनों में से कोई भी कार्यालय नहीं पहुंचे. लोग दिन भर डिप्टी मेयर के आगमन की प्रतीक्षा करते रहे.विभागीय अधिसूचना के बाद ही पदभारवहीं, अधिकारियों का कहना था कि सरकार के आदेश पर पूर्व डिप्टी मेयर को हटाया गया था, तो सरकार के आदेश पर ही डिप्टी मेयर पदभार संभालेंगे. कोर्ट के फैसले को विभाग को भेजा जायेगा और इस आलोक में विभाग अधिसूचना जारी करेगी. इसके बाद ही रूप नारायण मेहता डिप्टी मेयर का पद संभालेंगे. रूप नारायण मेहता ने बताया कि सरकार के नोटिफिकेशन का इंतजार है. मिलते ही पदभार ग्रहण कर लेंगे.सोमवार को हाइकोर्ट ने सुनाया था फैसलानगर आवास विकास विभाग ने पूर्व डिप्टी मेयर को बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने के आरोप में पद से हटा दिया था. इस मामले में सोमवार को हाइकोर्ट ने विभागीय आदेश को रद्द करते हुए रूप नारायण मेहता को पद पर बने रहने का फैसला दिया. इस फैसले से नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर अमरावती देवी संतुष्ट नहीं है और मामले को डबल बेंच में ले जाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, मंगलवार को दिन भर डिप्टी मेयर का चैंबर खाली रहा. वहीं, डिप्टी मेयर के चैंबर के बाहर नेम प्लेट पर अमरावती देवी ही लगा हुआ है.
BREAKING NEWS
उपमेयर का चैंबर खाली, दरवाजे पर अमरावती का बोर्ड
उपमेयर का चैंबर खाली, दरवाजे पर अमरावती का बोर्ड – विभागीय अधिसूचना के बाद ही पदभार लेंगे नये डिप्टी मेयरसंवाददाता, पटनाहाइकोर्ट के आदेश के दूसरे दिन नगर निगम में डिप्टी मेयर के पदभार को लेकर चर्चा रही. मंगलवार को नगर आयुक्त व मेयर अपने-अपने दफ्तर पहुंचे. पर, डिप्टी मेयर का चैंबर खाली रहा. निवर्तमान डिप्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement