Advertisement
मछली व्यापारी की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के दूंदी बाजार मुहल्ला में रहनेवाले 65 वर्षीय मछली व्यवसायी ललन प्रसाद की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. घटना के चार दिन बीतने के बाद सोमवार को डॉग स्कॉवयड की टीम ने मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनी तल मुहल्ला में तालाब के समीप रेलवे ट्रैक के […]
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के दूंदी बाजार मुहल्ला में रहनेवाले 65 वर्षीय मछली व्यवसायी ललन प्रसाद की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. घटना के चार दिन बीतने के बाद सोमवार को डॉग स्कॉवयड की टीम ने मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनी तल मुहल्ला में तालाब के समीप रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी के पास स्थल का निरीक्षण किया. हालांकि टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा.
बताते चले कि मछली व्यापारी ललन प्रसाद बीते सात दिसंबर को घर से यह कह कर निकले कि वो तालाब पर जा रहे है.
मालसलामी थाना क्षेत्र के बड़ी नगला मुहल्ला में स्थित तालाब पर रात गुजारने के बाद आठ दिसंबर की सुबह ललन ने कार्य करनेवाले श्रमिकों का कहा कि वो घर जा रहे है. इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला.
लापता व्यवसायी के पुत्र राजेश कुमार ने बाद में गुमशुदगी का मामला मालसलामी थाना में दर्ज कराया था. इसी बीच बीते 11 तारीख को लापता मछली व्यवसायी का शव मथनी तल मुहल्ला में तालाब के समीप रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी से मिला. इसके बाद पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. लेकिन, चार दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
गार्ड की हत्या की गुत्थी भी अनसुलझी
पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी सेतु रोड के ट्रांसपोर्ट नगर में दवा गोदाम के गार्ड की हत्या की गुत्थी भी नहीं सुलझी है. बीते दस दिसंबर की सुबह गार्ड 60 वर्षीय कृष्णा प्रसाद का शव बरामद किया था.
इस मामले में पुत्र की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गोदाम के दूसरे गार्ड गुड्डू पर हत्या का शक जाहिर किया गया था. हालांकि पुलिस मामले में अनुसंधान की बात कह रही है. बताते चले कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के चकबैरिया गांव निवासी 60 वर्षीय कृष्णा प्रसाद इफका कंपनी के दवा गोदाम में गार्ड का काम करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement