छात्राओं से किसी भी तरह की फीस न ल कॉलेजमगध यूनिवर्सिटी शाखा कार्यालय पटना में सोमवार को 44 कंस्टीच्यूएंट कॉलेज के प्राचार्य की बैठक हुई. बैठक में प्रशासनिक और आर्थिक समस्याओं पर प्राचार्य के साथ कुलपति ने बैठक की. बैठक में इनका क्लास यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो मो इश्तियाक और प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने ली. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण था कि रीजनल सेंटर में पहली बार पटना और मगध दोनों रीजन के कॉलेजों के प्राचार्य एक साथ शामिल हुए. बैठक में 14 कॉलेज ने पहले ही अपनी समस्या को शाखा कार्यालय भेज दिया था तो कई ने ऑन द स्पॉर्ट समस्या से कुलपति को अवगत कराया. बैठक में कॉलेजों में वित्तीय एवं प्रशासनिक हालात पर चर्चा हुई. प्राचार्यों को एक सप्ताह में कई प्वाइंट पर राय और रिपोर्ट भी भेजने को कहा गया है.कुलपति से सभी कॉलेजों की परेशानियों को सुनते हुए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ऑन द स्पोर्ट दिया. कुलपित ने कहा कि यहां बैठक रखने का मुख्य मुद्दा था कि आप सभी प्राचार्य शाखा कार्यालय को देखें कि यह पांच-छह माह में कितना बदल गया है. इससे सिख भी लेने की है.- कुलपति ने दिये सख्त निर्देश- सभी कॉलेजों में स्थापित होगा पेंशन सेल- एकेडमिक व एग्जाम कैलेंडर तैयार, नये सत्र से होगा लागू- पटना प्रमंडल के सभी कॉलेज के टीचर, कर्मचारी व स्टूडेंट्स का काम होगा शाखा कार्यालय मेंलाइफ रिपोर्टर, पटनाकॉलेजों के प्राचार्य की क्लास लेते हुए कुलपति ने कहा कि सरकार ने जो आदेश दिया है, उसे सभी कॉलेजों को पालन करना होगा. गर्ल्स कॉलेज के कई प्राचार्य ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि जब महिला कॉलेजों में छात्राओं से फीस नहीं ली जायेगी, तो कॉलेज कैसे चलेंगे. छात्राओं की सुविधा, गार्ड, हॉस्टल में खाना आदि कहां से उपलब्ध कराया जायेगा. छात्राओं को पीजी तक मुफ्त शिक्षा पर उठे सवाल का जवाब देते हुए कुलपति ने कहा कि छात्राओं से किसी भी तरह की फीस कॉलेज नहीं लेगी. अगर कोई कॉलेज छात्राओं से फीस लेता है तो इसकी शिकायत छात्राएं शाखा कार्यालय में कर सकती है. कुलपति ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों को कहा है कि छात्राओं से किसी तरह की फीस नहीं ली जायेगी. खास कर जो गर्ल्स कॉलेज हैं वह बजट बना कर यूनिवर्सिटी को भेजे, यूनिवर्सिटी सरकार को देगी. इसके बाद सरकार से पैसा मिलेगा और उसी पैसे से कॉलेज चलेगा. वहीं को-एजुकेशन वाले कॉलेज को भी बजट भेजने की बात कही गयी है. इसकी जानकारी एमयू शाखा प्रभारी आशा सिंह व नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने दी.एमयू में अब नया सत्र 15 जुलाई सेकॉलेज के प्राचार्यों को सख्त निर्देश देते हुए कुलपति ने कहा कि हर हाल में एकेडमिक कैलेंडर, परीक्षा कैलेंडर सख्ती से लागू होना चाहिए. उन्होंने अपने अनुरूप तैयार किये गये एकेडमिक कैलेंडर को सभी प्राचार्य को सौंप दिया. सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि इस कैलेंडर पर किसी भी प्राचार्य को कोई सुझाव या राय देना हो तो वह एक सप्ताह के अंदर दें. अगर नहीं दिया गया तो इसी कैलेंडर को फाइनल कर दिया जायेगा और सभी कॉलेज को इसकी कैलेंडर के अनुसार चलना होगा. कुलपति के तैयार कैलेंडर के अनुसरा नया सत्र में एडमिशन प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू व सत्र 15 जुलाई से सत्र शुरू होगा. वहीं फाइनल डिग्री की परीक्षा हर हाल में 15 मार्च से शुरू व 15 मई को रिजल्ट जारी हो जानी चाहिए.हर कॉलेज में होगा पेंशन सेलरिटार्यमेंट के बाद भी पैसों के लिए भटकते रहने वाले टीचिंग व ननटीचिंग स्टाफ को अब भटकना नहीं पढ़ेगा. इसकी शिकायत मिलने के बाद कुलपति ने प्राचार्यों को दिश-निर्देश देते हुए कहा कि अब सभी कॉलेजों में पेशन सेल का गठन किया जायेगा. इसकी मॉनिटरिंग कॉलेज के प्राचार्य करेंगे. वहीं एकाउंटेवल भी इसमें शामिल रहेंगे. रिटार्यड होने वाले टीचिंग व ननटीचिंग स्टाफ को अपने समय से छह माह पहले ही संबंधित कागजात जमा करने होंगे. जो लोग कागजात जमा नहीं करते उनकी सैलरी रोक जी जाये.शाखा कार्यालय में होगा काममार्क्सशिट, रिजस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट व डिग्री व अन्य कागजात सुधार संबंधि समस्याओं को हल करते हुए कुलपति ने कहा कि पटना प्रमंडल में आने वाले सभी कॉलेजों का काम शाखा कार्यालय से ही होगा. इसके लिए बोधगया का चक्कर नहीं लगाता पड़ेगा. मार्क्सशिट, रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट, डिग्री, एडमिट कार्ड में नाम संबंधि सुधार एक सप्ताह के अंदर हो जाने चाहिए और सभी काम शाखा में ही होगा. इसके साथ ही किसी भी टीचर, कर्मचारी व स्टूडेट्स को किसी भी काम के लिए बोधगया का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा.लोकल स्तर पर रखे एग्जामिनरफंड की समस्या के सवाल और एग्जामिनर को रुपये नहीं मिलने के सवाल का जवाब देते हुए कुलपित ने कहा कि कॉलेज वायवा के लिए लोकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी से ही टीचर को बुलायें. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी होगा. वायवा में आने के लिए लोकल रेट तय होगा. वहीं गंगा देवी कॉलेज की प्राचार्या ने नैक के लिए फंड देने की मांग की है. उस पर कुलपति ने कहा कि प्रोपर तरीके से आवेदन दें इसके लिए आपको सहयोग किया जायेगा.बैठक में टीचरों की कमी भी थी मुद्दाबैठक में 44 कॉलेज के सभी प्राचार्य उपस्थित थे. करीब सबों ने टीचरों व कर्मचारियों की कमी का रोना रोया. इस पर कुलपति ने कहा कि कॉलेजों में टीचरों की बहाली की प्रक्रिया बीपीएससी कर रही है. वहीं फोर्थ ग्रेड कर्माचारियों की बहाली को लेकर आप लिखित आवेदन दे सकते हैं. जरूरत के अनुसार उन्हें फोर्थ ग्रेड कर्मचारी दी जायेगी. वहीं कई कॉलेज पीजी कोर्स तो किसी ने फंड तो किसी ने क्लास रूम की कमी के समस्या सुनायी.
छात्राओं से किसी भी तरह की फीस न ल कॉलेज
छात्राओं से किसी भी तरह की फीस न ल कॉलेजमगध यूनिवर्सिटी शाखा कार्यालय पटना में सोमवार को 44 कंस्टीच्यूएंट कॉलेज के प्राचार्य की बैठक हुई. बैठक में प्रशासनिक और आर्थिक समस्याओं पर प्राचार्य के साथ कुलपति ने बैठक की. बैठक में इनका क्लास यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो मो इश्तियाक और प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement