बुधवार से बढ़ेगी कनकनी, गिरेगा दिन का तापमान – आज और कल मौसम रहेगा सामान्य, दो दिनों के बाद रात में ओस गिरने के आसारसंवाददाता, पटनादो दिन बाद से दिन का तापमान गिरने लगेगा और लोगों को कनकनी के साथ ठंड लगेगी. इसके अलावा रात के तापमान में भी गिरावट होगी, जो दूसरे दिन सुबह में सूर्य निकलने के 20 मिनट बाद तक रहेगी. दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश व जम्मू में बर्फबारी का असर बिहार पर बहुत नहीं पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी सुबह में सूर्य निकलने के पहले कभी-कभी हल्का काेहरा हो सकता है, लेकिन यह एक लोकल बदलाव होगा, जो धूप निकलने के बाद तुरंत खत्म हो जायेगा. फिलहाल मंगलवार तक दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी, लेकिन देर शाम के बाद ठंड बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट होगी. बुधवार से दिन व रात के तापमान में गिरावट तो होगी ही, अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच अंतर भी घटेगा. इससे रात के साथ ही दिन में भी कनकनी लगेगी. वहीं दिन में ठंडी हवा लोगों को परेशान करेगी. मौसम का मिजाज इतना बदल जायेगा कि रात में बाहर निकलनेवालों को ओस से भीगना पड़ेगा. धूप खिली तो बच्चों ने कहा, थैंक गॉडपटना. बच्चे स्कूल व घर में छह दिन पढ़ाई करने के बाद रविवार का इंतजार करते हैं. इसके लिए हर दिन मम्मी-पापा से प्लानिंग करते हैं कि इस संडे उनको कहां घूमने जाना है, लेकिन रविवार की सुबह में अचानक से घना कोहरा छा गया. बच्चे परेशान हो गये और अभिभावकों को लगा कि अब उनको बाहर नहीं जाना पड़ेगा. कोहरा इतना बढ़ गया कि आठ-दस मीटर की दूरी पर भी कुछ स्पष्ट नहीं दिख रहा था. ऐसे में बच्चे टीवी पर कार्टून देखने में व्यस्त हो गये. लेकिन ग्यारह बजे के बाद दोबारा से मौसम ठीक हो गया. धूप खिल गयी. इसके बाद तो बच्चों का मूड भी ठीक हो गया और वह प्लानिंग के मुताबिक मम्मी-पाप के साथ मस्ती करने भी निकले. रविवार को साढ़े तीन बजे तक धूप की गरमाहट लोग महसूस कर रहे थे. बाद में धूप में नमी आयी, लेकिन ठंड नहीं बढ़ने से लोग देर शाम तक पार्क में रहे. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा. कोट अभी दो दिनों तक लोगों को ठंड से कुछ राहत है. दो दिनों तक कोहरे भी नहीं के बराबर होंगे. लेकिन, बुधवार से मौसम करवट लेगा. हालांकि जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का यहां बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन हल्की ठंड बढ़ेगी. – आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र\\\\B
बुधवार से बढ़ेगी कनकनी, गिरेगा दिन का तापमान
बुधवार से बढ़ेगी कनकनी, गिरेगा दिन का तापमान – आज और कल मौसम रहेगा सामान्य, दो दिनों के बाद रात में ओस गिरने के आसारसंवाददाता, पटनादो दिन बाद से दिन का तापमान गिरने लगेगा और लोगों को कनकनी के साथ ठंड लगेगी. इसके अलावा रात के तापमान में भी गिरावट होगी, जो दूसरे दिन सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement