बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मियों का डिटेल्स करें नोट फ्लैग- एसएसपी ने जारी किया फरमान- बिना हेलमेट के फिर पकड़े गये आधा दर्जन पुलिस कर्मी – विभाग के नाम पर कुछ जवानों ने किया बकझक, लेकिन नहीं चलीसंवाददाता, पटना वाहन चेकिंग का अभियान लगातार जारी है. इस दौरान आधा दर्जन पुलिस कर्मी भी बिना हेलमेट के पकड़े गये. उन लोगों ने पहले तो विभाग के होने की जानकारी दी. जब चेकिंग टीम ने नहीं माना, तो इमरजेंसी की बात बता कर निकलने का प्रयास किया. इसके बावजूद भी वाहन चेकिंग टीम ने उन्हें जाने नहीं दिया. अंत में उन्हें जुर्माना की राशि देने के बाद ही आगे बढ़ने की इजाजत दी गयी. सोमवार को जहां भी पुलिस कर्मी बिना हेलमेट पकड़े गये, वहां ऐसा ही कुछ नजारा था. इस बात की शिकायत भी एसएसपी मनु महाराज तक पहुंची कि पुलिस कर्मी बिना हेलमेट होने के बाद भी काफी बकझक करते हैं और सहयोग नहीं करते हैं. इस शिकायत के बाद एसएसपी ने वायरलेस पर वाहन चेकिंग टीम को यह निर्देश दिया कि अगर कोई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के पकड़े जाते हैं तो उनका नाम व पोस्टिंग का स्थान का डिटेल्स नोट किया जाये और उसकी जानकारी एसएसपी कार्यालय को दी जाये. फाइन दो, तभी आगे बढ़ो रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण कई लोग पार्क व अन्य जगहों पर घुमने के लिए अपने परिवार के साथ बिना हेलमेट के ही निकले. लेकिन, पुलिस की टीम पार्क जानेवाले रास्तों पर पहले से घेराबंदी करके बैठी थी. जैसे ही वे पहुंचे, तो हेलमेट नहीं होने के कारण पकड़ लिये गये. इसके बाद सौ रुपया जुर्माना देने के बाद ही आगे बढ़ने की इजाजत दी गयी. 1494 वाहनों से वसूले गये 2.12 लाख रविवार को भी तमाम चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 1494 वाहनों से दो लाख 12 हजार तीन सौ की राशि जुर्माने में वसूल की गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना जिले में अब तक जुर्माने में 18 लाख की राशि वसूली जा चुकी है.
बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मियों का डिटेल्स करें नोट
बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मियों का डिटेल्स करें नोट फ्लैग- एसएसपी ने जारी किया फरमान- बिना हेलमेट के फिर पकड़े गये आधा दर्जन पुलिस कर्मी – विभाग के नाम पर कुछ जवानों ने किया बकझक, लेकिन नहीं चलीसंवाददाता, पटना वाहन चेकिंग का अभियान लगातार जारी है. इस दौरान आधा दर्जन पुलिस कर्मी भी बिना हेलमेट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement