– शशिकांत बने उपाध्यक्ष
पटना : एआइआरएफ की केंद्रीय कमेटी में पूर्व मध्य रेल के आठ सदस्यों को जगह मिली है. पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के महासचिव शशि कांत पांडेय को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि डीके पांडेय, संतोष तिवारी, एसएनपी श्रीवास्तव, विश्वमोहन सिंह, एचसी त्रिवेदी, बीएस भदोरिया तथा इ बारला राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये हैं.
शनिवार को संपन्न हुई वार्षिक आमसभा में 16 जोनल रेलवे समेत मेट्रो रेल के प्रतिनिधियों ने निर्विरोध रूप से उमराव मल पुरोहित को अध्यक्ष तथा शिव गोपाल मिश्र को महामंत्री चुन लिया. निर्वाचित सदस्यों में राखालदास गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष, बागेश्वर राव, एसके ब्रह्म, वेणु बी नायर, सीए राजश्रीधर, शशिकांत पांडेय, मुकेश माथुर तथा आरडी यादव को उपाध्यक्ष, जीआर भोंसले को कोषाध्यक्ष, केएल गुप्ता, सीएच शंकर राव, एन कन्हैया, सीएच गांधी, हरभजन सिंह, मुकेश गालव, एएम डिक्रुज तथा सलील लारेंस महामंत्री चुने गये.
अधिवेशन की सफलता तथा निर्विरोध चुनाव पर पूमरे कर्मचारी यूनियन के अजय मणि त्रिपाठी, मनीष कुमार, संजीव कुमार मिश्र व एके शर्मा सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.