पटना सिटी : अनाज व केरोसिन सस्ते व सुलभ तरीके से लोगों को मिल पाये. इसके लिए सरकारी योजना के तहत जन वितरण प्रणाली की दुकान से वितरण की व्यवस्था की गयी है, लेकिन उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता है.
रविवार की सुबह अनाज व केरोसिन के वितरण नहीं होने से आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हंगामा इस कदर बढ़ा कि बाद में मौके पर पुलिस व दंडाधिकारी पहुंचे और लाभार्थियों के आरोपों की जांच-पड़ताल की.
वार्ड संख्या 63 के रानीपुर रसुलपुर मुहल्ला स्थित श्याम सुंदर यादव की राशन की दुकान पर सुबह से ही लाभार्थियों की भीड़ जुटी थी. दुकानदार लोगों को बगैर राशन दिये भगा रहा था.
इसी बात से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लाभार्थी रामदेई देवी, गौतम कुमार, भोला प्रसाद, ललन कुमार व शिवनाथ प्रसाद समेत अन्य लाभार्थियों ने बताया कि सप्ताह में दो दिन ही दुकान खुलती है. बीते पांच माह से चावल का वितरण दुकानदार की ओर से नहीं किया गया.
ऐसे में बाजार से महंगे दर पर खरीदारी करनी पड़ रही है. हंगामा व माहौल बिगड़ता देख प्रभारी एसडीओ कपिलेश्वर मिश्र को स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी. सूचना के बाद एसडीओ के निर्देश पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह पहुंचे.
दंडाधिकारी ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और लाभार्थियों से दुकानदार की शिकायत सुनी. दंडाधिकारी ने बताया कि इस मामले में दुकानदार श्याम सुंदर यादव से रजिस्टर दिखाने को कहा, तो वह रजिस्टर नहीं दिखा पाया. इसके साथ ही सूचना पट पर स्टॉक व मूल्य तालिका जून के बाद से नहीं लिखी गयी थी. कुछ ऐसी ही अनियमितता मिलने के बाद दंडाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट एसडीओ को सौंप दी है.