पटना सिटी की खबरें तीन सुदर्शन पथ व अशोक राजपथ पर लगता रहा जाम पटना सिटी. पुरानी बाइपास रोड सुदर्शन पथ में अगमकुआं से लेकर गुलजारबाग के बीच, नून के चौराहा से लोहा पुल के बीच और कुम्हरार से भूतनाथ के बीच में शुक्रवार की दोपहर से दो बजे से शाम पांच बजे तक रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही. दरअसल अतिक्रमण की चपेट में आने से सड़कें सिकुड़ गयी हैं. उस पर वाहनों का दबाव कायम रहता है, इस कारण जाम की स्थिति बनी हुई थी. जाम की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जाम की स्थिति अशोक राजपथ पर भी कायम थी.अशोक राजपथ में जाम की स्थिति पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार के बीच, मालसलामी से मारुफगंज व चौक से खाजेकलां के बीच में बनी थी. संकटग्रस्त मुहल्ले में लगेगा चापाकल पटना सिटी. पेयजल संकट से ग्रस्त मुहल्लों में चापाकल लगाया जायेगा. यह भरोसा प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव शारिफ अहमद रंगरेज को मंत्री से मिला है. दरअसल पटना सिटी में कायम पानी की समस्या को लेकर संगठन सचिव के नेतृत्व में शिष्टमंडल शिक्षा व आइटी मंत्री अशोक चौधरी से मिला था, जिसके बाद मंत्री ने यह भरोसा दिया था. करेंट से युवक की मौत पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में शुक्रवार की दोहपर करेंट लगे एक युवक को परिजन उपचार के लिए लेकर आये थे, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हालांकि, परिजन इसके बाद शव को लेकर चले गये. अस्पतालकर्मियों ने बताया कि लोहा पुल निवासी अनिल, जो मजदूरी करता है, उसे करेंट लगा था. प्रमुख खबरों की सूची-लापता मछली व्यापारी की हत्या तीन दिनों से गायब था व्यापारी, परिजनों ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी का मामला्र-चोरी मामले में तीन गिरफ्तार,मोबाइल व घड़ी बरामद -गांधी सेतु पर सरपट दौड़े वाहन मंत्री के आगमन को ले मुस्तैद रहे पुलिसकर्मी -शिया समुदाय ने निकाला जुलूस-ए-ताबूत-जिक्र-ए- शहीदाने कर्बला व शब्बेदारी कल-राजद का सदस्यता अभियान -हवाई फोटोग्राफी सर्वे का प्रशिक्षण समाप्त -ट्रैक्टर से दीवार क्षतिग्रस्त -शहीदी पर्व तख्त साहिब में आज से -आज बंद रहेगा फीडर -राष्ट्रीय लोक अदालत आज -सुदर्शन पथ व अशोक राजपथ पर लगता रहा जाम
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन सुदर्शन पथ व अशोक राजपथ पर लगता रहा जाम पटना सिटी. पुरानी बाइपास रोड सुदर्शन पथ में अगमकुआं से लेकर गुलजारबाग के बीच, नून के चौराहा से लोहा पुल के बीच और कुम्हरार से भूतनाथ के बीच में शुक्रवार की दोपहर से दो बजे से शाम पांच बजे तक रुक-रुक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement