मौसम. दिन व रात के तापमान में आज से रहेगा बहुत अंतर, अगले एक सप्ताह तक कोहरे का कहर भी रहेगा कम
पटना : शुक्रवार से दिन व रात के तापमान में काफी अंतर रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शाम के बाद तापमान गिरेगा और लोगों को ठंड महसूस होगी, वहीं दूसरी ओर दिन में तापमान बढ़ने से सूर्य की रोशनी सीधे धरती पर आयेगी और ठंड सामान्य रहेगा. दिन में तापमान ठीक रहेगा, पर तीन बजे के बाद इसमें धीरे-धीरे गिरावट आयेगी. रात तक तापमान के 12 डिग्री तक जाने की उम्मीद है.
वहीं दिन के तापमान का 20 से 22 डिग्री रहने का अनुमान है. तापमान के गिरावट का असर दिन में तब तक रहेगा, जब तक सूर्य की रोशनी कोहरे को चीर कर जमीन पर नहीं पहुंच जाये. हालांकि अगले एक सप्ताह तक कोहरे का कहर कम रहेगा.
चेन्नई के मौसम में आये बदलाव का असर पूरे बिहार पर दिख रहा है. इस कारण अभी नमी बनी हुई है. पछुआ चलने के कारण नमी इकट्ठा नहीं हो पा रही है, जिससे अगले एक सप्ताह तक बरसात होने की संभावना नहीं है. हालांकि आशंका बनी रहेगी कि मौसम का मिजाज कभी बदल सकता है और नमी मजबूत हो सकती है. अगर ऐसा होगा, तो हल्की बारिश के बाद दोबारा से तेज कोहरे का कहर बढ़ जायेगा.
पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी
सुबह में कोहरा कम रहने के बावजूद सूर्य की रोशनी धरती तक पहुंचने में काफी देर हो गयी. इस कारण से न्यूनतम 14.6 व अधिकतम 20.3 डिग्री तापमान रहा. दोनों में महज पांच डिग्री का अंतर रहा, जिससे लोग दिन भर ठंड से परेशान रहे. सुबह से ही पछुआ हवा ने लोगों को परेशान कर दिया. दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप निकली, लेकिन उसमें इतनी गरमी नहीं थी कि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. फिर अपराह्न तीन बजते ही धूप गायब हो गयी और ठंड शाम के साथ बढ़ती गयी. शाम होते ही सड़कों पर भी अचानक से भीड़ कम हो गयी. वही लोग घर से बाहर थे, जिनको बहुत जरूरी काम था.
बच्चों को हुई परेशानी
मौसम का मिजाज बदला और बच्चे ठंड से परेशान होने लगे. बच्चे सुबह में जब स्कूल के लिए घर से निकले उस वक्त कोहरा नहीं था और हवा भी कम थी, लेकिन जब बच्चों की दोपहर डेढ़ बजे के बाद छुट्टी हुई, तो वे ठंड से ठिठुरने लगे. सुबह में स्कूल बस चलाने वाले चालकों के अलावा ऑटो व रिक्शा सड़क पर कम दिखे. सड़क किनारे लोग अलाव जला कर खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे थे. दूसरी ओर कई दफ्तरों में कर्मचारियों ने हीटर जला लिये.
कल पछुआ हवा होगी तेज, दिन में ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पछुअा हवा 12 दिसंबर को तेज होगी. इससे दिन में लोगों को तेज ठंड महसूस होगी और अगले एक दिन बाद तक इसका असर रहेगा. दिन का तापमान गिरेगा और रात में भी तापमान गिरेगा. ऐसे में दो दिनों तक ठंड का असर दिन व रात में एक बराबर रहेगा.
कम रहेगा कोहरा
अगले एक सप्ताह तक कोहरे का कहर कम रहेगा. दिन का तापमान बढ़ेगा और ठंड का असर कम रहेगा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट होगी. इस कारण से रात में लोगों को अधिक ठंड महसूस होगी. 12 दिसंबर को ठंड बढ़ने की संभावना है, क्योंकि पछुआ हवा तेज बहेगी.
एके सेन, निदेशक
मौसम विज्ञान केंद्र
परेशानी बढ़ी कोहरे ने थाम ली ट्रेन व विमानों की चाल
पटना : ठंड व कोहरे ने ट्रेन व विमान की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस को छोड़ नयी दिल्ली-पटना के बीच चलने वाली तमाम ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.
नयी दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सवा नौ घंटे विलंब से शाम करीब 5.15 बजे पटना पहुंची. वापसी में इस ट्रेन को सात घंटे विलंब से रात 12.30 बजे रवाना किया गया. बुधवार को पटना से खुली संपूर्ण क्रांति भी 12 घंटे लेट से दिल्ली पहुंची. इसी तरह, सात घंटे लेट पटना पहुंचने वाली मगध एक्सप्रेस को रात दस बजे के बाद वापस नयी दिल्ली रवाना किया गया. श्रमजीवी एक्सप्रेस भी करीब छह घंटे लेट खुली.
वहीं, कोहरे का असर विमानों के परिचालन पर भी दिखा. दोपहर ढाई बजे एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट एआइ 410 ने पहली उड़ान भरी. यह विमान करीब साढ़े तीन घंटे विलंबित रहा. इसके अलावा इंडिगो की दिल्ली उड़ान 6इ 191 आधा घंटे, 6इ 582 40 मिनट अौर 6इ 342 कोलकाता विमान 80 मिनट विलंब से पटना आयी.
और इधर इंतजार न्यूनतम पारा 10 डिग्री, तब जलेगा अलाव
पटना. जब मिनिमम टेंपरेचर दस डिग्री सेल्सियस होगा तो पटना में अलाव जलेंगे. भले ही रात और दिन सर्द महसूस हो रही हो, लेकिन आपदा प्रबंधन शाखा अब मौसम विभाग के अलर्ट का इंतजार कर रही है.
आपदा शाखा ने तैयारी की है कि शहर के करीब 40 चौराहे पर अलाव जलाया जायेगा. इसके साथ ही समाज कल्याण शाखा से भी संपर्क साधा गया है, ताकि कंबल वितरण की योजना का क्रियान्वयन हो सके. आपदा प्रबंधन के वरीय उप समाहर्ता प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारी तैयारी चल रही है.
वहीं, न्यूनतम तापमान जैसे ही दस डिग्री पहुंचेगा उसके बाद सभी स्कूल भी बंद कर दिये जायेंगे. मौसम विभाग जैसे ही इसकी सूचना जारी करेगा, डीएम स्कूल को बंद रखने के संबंध में आदेश देंगे.