11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुए परेशान तो बना दी खुद की वेबसाइट

हुए परेशान तो बना दी खुद की वेबसाइटनिफ्ट पटना के तीन स्टूडेंट्स ने बनायी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटइस माह से होगी वेबसाइट wellthatsfashion.com की शुरुआतसुजीत कुमार पटनापुरानी कहावत है, परेशानी के बीच से ही सहूलियत का रास्ता निकलता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पटना के तीन स्टूडेंट्स ने परेशानी को झेल कर एक नायाब पहल करने में […]

हुए परेशान तो बना दी खुद की वेबसाइटनिफ्ट पटना के तीन स्टूडेंट्स ने बनायी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटइस माह से होगी वेबसाइट wellthatsfashion.com की शुरुआतसुजीत कुमार पटनापुरानी कहावत है, परेशानी के बीच से ही सहूलियत का रास्ता निकलता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पटना के तीन स्टूडेंट्स ने परेशानी को झेल कर एक नायाब पहल करने में सफलता हासिल की है. इन स्टूडेंट्स ने अपने मेहनत के दम पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म को बनाने में सफलता हासिल की है. इसे बनाने वाले स्टूडेंट्स नवनीत राज, स्वागत पॉल और इशा सिंह तीनों ही निफ्ट पटना के बीएफ टेक ब्रांच के थर्ड इयर व पांचवे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स हैं. इस प्लेटफॉर्म की शुरूआत इस माह होगी.आइआइटी गुवाहाटी से मिली सीखअपने इस यूनिक पहल के बारे में नवनीत बताते हैं, इससे पहले मैं डिजाइनर टी-शर्ट बनाने का काम करता था. इसके लिए मैं उन संस्थानों को अपने डिजाइन किये हुए टी-शर्ट को भेजता हूं. पसंद आने पर उन संस्थानों से टी-शर्ट पर डिजाइन करने का करता हूं. गुजरे सितंबर और अक्तूबर माह में आइआइटी गुवाहाटी के साथ कुछ और संस्थानों में का टेक्नीकल फेस्टीवल था जिसके लिए मैंने अपने डिजाइनर टी-शर्ट के सैंपल को भेजा था लेकिन समय पर सैंपल नहीं पहुंचने के कारण वह काम दूसरी कंपनी को मिल गया. मुझे तब पता चला कि उस कंपनी का खुद का वेबसाइट है जिससे उसने अपना काम आराम से कर लिया. मैंने तब ही सोचा कि खुद का ऑनलाइन स्टोर होता तो काम मिल गया होता. तब मैंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने के लिए सोचा.दोस्तों का लिया साथनवनीत ने अपने इस पूरे प्रोजेक्ट को अपने क्लासमेट स्वागत और इशा के साथ शेयर किया. उन्होंने ने भी इसके लिए अपनी सहमति दे दी. तब इन्होंने wellthatsfashion.com पर काम करना शुरू किया. टी-शर्ट पर डिजाइन करने के लिए इन तीनाें ने अपने कैंपस के स्टूडेंट्स को हायर किया.मिलेगा बहुत कुछनवनीत ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म पर डिजाइनर टीशर्ट के अलावा डिजाइनर शूज, गारमेंट, किड़स, मैन व वूमैन वियर, हैंडिक्राफ्टस को भी रखा गया है. इसके लिए उन्होंने सिटी के कई दुकानदारों से बात पूरी कर चुके हैं और अपने बिजनेस टर्म व होने वाले लाभ के अनुसार समझौता कर लिया है. इसके अलावा इन्होंने डिजाइनर गारमेंट के लिए कैंपस में एसाइनमेंट के तौर पर बनने वाले कपड़ों को अपने वेबसाइट पर शो केस करने का निर्णय लिया है. नवनीत बताते हैं, किसी खास अवसर पर कस्टमाइज टी शर्ट को सप्लाई करने के लिए भी हमने पहल की है और हमारे कई क्लाइंट भी बन चुके हैं.इस माह होगा लांचडॉट कॉम यूआरएल पर ऑपरेट होने वाला यह वेबसाइट इस के अंत तक लांच हो जायेगा. वह कहते हैं, ले आउट को लेकर थोड़ा सा काम बाकी बचा है. साथ ही ऐप को भी बनाने के लिए काम हो रहा है. यह अभी एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर काम करेगा. नवनीत कहते हैं, हमारा उद्देश्य कॉरपोरेट ब्रांडिंग करने का है और इसके लिए भी हमारे क्लाइंट बन चुके हैं. वेबसाइट और डिजाइनर कपड़ों के लिए इन तीनों ने देश के सभी निफ्ट सेंटरों के साथ आइआइटी के पटना, खडगपुर और गुवाहाटी कैंपस के अलावा करीब पचास विवि में अपना रिप्रेजेंटटेटिव भी बना लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें