पटना: साल भर घर में कैद रखी गयी अमला के सौतेले भाई विमल कुमार को महिला हेल्पलाइन ने शुक्रवार को नोटिस भेजा है. विमल को शनिवार को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. नोटिस में बताया गया है कि उसकी बहन अमला ने घरेलू हिंसा के तहत महिला हेल्पलाइन में मामला दर्ज कराया है, जो प्रथमदृष्टया संगीन अपराध की श्रेणी में आता है.
अत: वे महिला हेल्पलाइन में अपने पक्ष को आकर रखें, नहीं तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने बताया कि अमला के भाई को शनिवार को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश नोटिस के माध्यम से दिया गया है. अगर वह अपना पक्ष नहीं रखते हैं, तो अमला के बयान को श्रीकृष्णापुरी थाने को भेज दिया जायेगा.
रांची पहुंचने के बाद फोन पर दी जानकारी: अमला जैसे ही रांची स्थित अपने आश्रम में पहुंची, वैसे ही वहां से उसने हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी को फोन किया और सही-सलामत वहां पहुंचने की जानकारी दी.