– शिक्षा विभाग ने विवि व कॉलेजों को दिया निर्देश
पटना : विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की व्यवस्था आउटसोर्सिग के माध्यम से होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने विवि व कॉलेजों को फिर निर्देश जारी किया है. विभाग को लगातार हर विवि व कॉलेज प्रशासन द्वारा तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की कमी से काम बाधित रहने की बात बतायी जा रही थी.
इसी संबंध में विभाग ने सभी विवि के कुलसचिवों को पत्र भेज कर स्पष्ट कर दिया है कि उक्त वर्ग के कर्मचारियों का कार्य आउटसोर्सिग के माध्यम से ही करायें. इस निर्देश से विवि व कॉलेज प्रशासन को झटका लगा है. उन्हें कहा गया है कि आउटसोर्सिग से इन कर्मचारियों की सेवा लेने के लिए कितना खर्च आयेगा इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द बना कर विभाग को दें.
नीति का विरोध : बिहार राज्य विवि महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने कहा कि यह नीति कर्मचारी विरोधी है. महासंघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा ने कहा कि इसका विरोध जारी रहेगा.
काम ठप कर्मी : अपनी मांगों को लेकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने एक बार फिर कड़ा निर्णय लिया है. महासंघ ने कहा है कि 15 दिनों के अंदर शिक्षा विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सुविधा बहाल नहीं करता है, तो विवश होकर काम ठप करने की घोषणा करेंगे. प्रोन्नति, वेतन विसंगति समेत 11 मामलों पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय 19 जनवरी, 2013 को आया था, जिसे तीन माह में पूरा करना था.