पटना एयरपोर्ट के साथ महावीर मंदिर उड़ाने की भी दी थी धमकी- सीवान के एक शिक्षक के नाम से है सिम कार्ड, शिक्षक ने कहा- बंद कर चुके हैं नंबर- पटना पुलिस दोबारा सीवान रवाना, शिक्षक को लेगी हिरासत में – मनेर से किया गया है फोन, यहां भी चल रही है जांचसंवाददाता, पटना पटना के तत्कालीन डीएम डॉ प्रतिमा के मोबाइल फोन पर एयरपोर्ट के साथ महावीर मंदिर को भी उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद से ही महावीर मंदिर और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वहीं मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. अब तक की जांच में पता चला है कि जब डीएम के मोबाइल पर एसएमएस भेजा गया, उस समय मोबाइल फोन का टावर लोकेशन मनेर में था. इसके बाद जब सिम कार्ड के बारे में जांच की गयी, तो पता चला कि सीवान के एक शिक्षक के नाम से जारी हुआ है. पटना पुलिस सीवान गयी थी. वहां शिक्षक की तलाश की गयी और उससे पूछताछ की. उसने कबूल किया कि जिस आइडी पर नंबर लिया गया है, वह उन्हीं का है. लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि वह यह नंबर पहले इस्तेमाल कर रहे थे, अब बंद कर दिये हैं. इसके बाद पुलिस टीम वापस आ गयी है. लेकिन मंगलवार को एसएसपी मनु महाराज ने शिक्षक को पूछताछ के लिए लाने की बात कही है. अब दोबारा पटना पुलिस की टीम सीवान जायेगी. इसके अलावा मनेर में छानबीन चल रही है. जिस लोकेशन से फोन किया गया है, वहां पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि चार दिन पहले तत्कालीन डीएम डॉ प्रतिमा के सरकारी मोबाइल फोन पर एसएमएस आया था, जिसमें एयरपोर्ट व महावीर मंदिर दोनों को उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद डीएम ने एसएमएस को सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा को भेज दिया था. इस पर गांधी मैदान थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
पटना एयरपोर्ट के साथ महावीर मंदिर उड़ाने की भी दी थी धमकी
पटना एयरपोर्ट के साथ महावीर मंदिर उड़ाने की भी दी थी धमकी- सीवान के एक शिक्षक के नाम से है सिम कार्ड, शिक्षक ने कहा- बंद कर चुके हैं नंबर- पटना पुलिस दोबारा सीवान रवाना, शिक्षक को लेगी हिरासत में – मनेर से किया गया है फोन, यहां भी चल रही है जांचसंवाददाता, पटना पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement