बख्तियारपुर : गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करनेवाले मनचले गुरु की जम कर पिटाई कर लोगों ने उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पिटाई से अधमरे शिक्षक को पुलिस ने उपचार हेतु पीएचसी पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.
घटना थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की है. जानकारी के अनुसार बुधवार को चंपापुर निवासी सात वर्षीया बच्ची ट्यूशन पढ़ने के लिए मो दानिश के घर गयी. जहां अकेला पाकर मो दानिश उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. शिक्षक कीहरकत से वह जोर-जोर से रोने लगी. उसके रोने की आवाज सुन कर आस-पड़ोस के लोग जुट गये.
बच्ची द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद भीड़ आक्रोशित हो उठी और मनचले शिक्षक की जम कर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने मो दानिश के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.