शरारती तत्वों ने दरवाजा तोड़ा पटना सिटी. अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर के सटे कब्रिस्तान का दरवाजा शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. मंदिर के सेवायत प्रबंधक सुनील पुजारी ने बाइपास थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि मंदिर परिसर में भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. सड़क पर बेटी को छेड़ा, मां से छीनी चेन पटना सिटी. मां के साथ बाजार जा रही एक युवती को बीच सड़क पर ही युवक ने छेड़खानी की, मां ने जब विरोध किया, तो मां से भी हाथापाई कर गले से सोने की चेन छीन ली. घटना बहादरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में घटी है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि रामकृष्ण काॅलोनी में रहने महिला बेटी के साथ बाजार जा रही थी, तभी जय महावीर काॅलोनी से सुरेश सहनी का पुत्र विक्की पीछा करने लगा. इसके बाद संदलपुर में छेड़खानी की, जिसका विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया. शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. गहना बेचने आये युवक ने झटके 80 हजारपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में खुशी ज्वेलर्स दुकान चलानेवाले बुटाई लाल ने गहना बेचने आये युवक द्वारा गहना व 80 हजार रुपये झटक लेने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में दुकानदार ने बताया कि एक हार लेकर युवक बेचने दुकान पर आया, जब उसने कागज मांगा तो रसीद दिखाया, इसके बाद 55 ग्राम के गहने को 80 हजार रुपये दे दिये़ इसी बीच हार की शुद्धता जांचने की बात कही, तो वो हार हाथ से झटक लिया और बाइक से फरार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है.
BREAKING NEWS
शरारती तत्वों ने दरवाजा तोड़ा
शरारती तत्वों ने दरवाजा तोड़ा पटना सिटी. अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर के सटे कब्रिस्तान का दरवाजा शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. मंदिर के सेवायत प्रबंधक सुनील पुजारी ने बाइपास थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि मंदिर परिसर में भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. सड़क पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement