19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औषधि व वाणिज्यकर विभाग की छापेमारी का नहीं दिख रहा असर, बिना बिल की फिर मिलीं लाखों की दवाएं

पटना: औषधि व वाणिज्यकर विभाग की संयुक्त टीम ने दवा दुकान न्यू चोपड़ा (स्टेशन रोड), औषधि (अशोक राजपथ), मौर्या एजेंसी (जीएम रोड) एवं एरोस्टो फार्मास्यूटिकल (बाइपास) के पास छापेमारी की. इन दुकानों में लाखों की ऐसी दवाइयां मिली हैं, जिनके बिल नहीं थे और उन दवाओं का इस्तेमाल नशा खुरानी गिरोह करते हैं. इसके अलावा […]

पटना: औषधि व वाणिज्यकर विभाग की संयुक्त टीम ने दवा दुकान न्यू चोपड़ा (स्टेशन रोड), औषधि (अशोक राजपथ), मौर्या एजेंसी (जीएम रोड) एवं एरोस्टो फार्मास्यूटिकल (बाइपास) के पास छापेमारी की. इन दुकानों में लाखों की ऐसी दवाइयां मिली हैं, जिनके बिल नहीं थे और उन दवाओं का इस्तेमाल नशा खुरानी गिरोह करते हैं. इसके अलावा ऐसी दवाइयां भी मिली हैं, जो सब स्टैंडर्ड और प्रतिबंधित हैं.

जांच टीम ने चारों जगहों पर छापेमारी के बाद 40 तरह की दवाइयों को जांच के लिए लैब में भेज दिया है और बाकी सभी दवाएं जब्त कर ली हैं. इन दुकानों में प्रतिबंधित दवा के साथ नारकोटिक की ऐसी 12 दवाएं मिली हैं, जिसका कोई बिल उनके पास नहीं थे.


बिहार स्टेट ड्रग कंट्रोलर रमेश कुमार ने बताया कि दवा की छापेमारी में बहुत-सी सब स्टैंडर्ड दवाएं मिली हैं. एक डिपो व एक सीएनएफ पर छापेमारी की गयी है, जहां से बिल में गड़बड़ी मिली है. छापेमारी के दौरान कागजात व उन सभी दवाइयों की जांच की जा रही है, जो सब स्टैंडर्ड है. नारकोटिक के अलावा दो प्रतिबंधित दवाएं भी मिली हैं. इनके संचालक पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.
एरोस्टो फार्मास्यूटिकल : प्रतिबंधित मिनोसा टैबलेट व चेस्ट टॉनिक मिले
एरोस्टो फार्मास्यूटिकल में छापेमारी के दौरान मिनोसा टैबलेट मिला, जिसे ड्रग विभाग ने 11 जुलाई, 2015 में प्रतिबंधित कर दिया गया था. ड्रग कंट्रोलर विकास सिसोदिया ने बताया कि यह दवा में विटामिन के टू-7 मिला रहता है और यह हड्डी को जोड़ने में काम आता है, लेकिन इस दवा को जांच के बाद रोक लगा दी थी. यही दवा इसी गोदाम में दोबारा से मिनोसा व मिनोसा डी के नाम से बेचा जा रहा था. इस कारण से इस दवा के पूरे बैच को सीज कर लिया गया है और दूसरी एक दवा पावर फोर्स टॉनिक को अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रतिबंधित दवा बेचने के जुर्म में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
न्यू चोपड़ा : बिना बिल की 56 व नारकोटिक की 12 दवाएं मिलीं
न्यू चोपड़ा में हुई छापेमारी के बाद टीम ने 100 दवाओं का बिल मांगा, जिनमें से 56 दवाओं के बिल उनके पास नहीं थे. इसके अलावा नारकोटिक ड्रग 12 मिले हैं, जिसका सेल व परचेज का कोई रसीद दुकानदार के पास नहीं था. टीम में शामिल अशोक कुमार यादव ने बताया कि छापेमारी में बिना बिल की दवा के साथ सब स्टैंडर्ड दवा मिली है, जिसका उपयोग नशा खुरानी वाले ट्रेन व बस में करते हैं. जांच के बाद 10 सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है और बाकी को जब्त कर लिया गया है.
औषधि व माैर्या में सब स्टैंडर्ड दवाएं
औषधि व जीएम रोड के माैर्या एजेंसी में लाखों की मिली सब स्टैंडर्ड दवा को जब्त किया गया है. जांच टीम के मुताबिक छापेमारी में बिना बिल की दवा मिली है. इसके अलावा कुछ ऐसी दवाइयां मिली हैं, जिनको जांच के लिए लैब भेजा गया है. बाकी दवाओं को सीज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें