लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत मानोचक गांव के समीप बीती देर रात एक ट्रक और एक पिकअप वैन के बीच टक्कर में पिकअप वैन के चालक और खलासी तथा एक यात्री की मौत हो गयी.
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय प्रसाद ने बताया कि मृतकों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक और पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.