7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानों में छापेमारी भी गयी ‘छुट्टी’ पर ?

पटना : एक बार फिर अवैध दवा का कारोबार करने वाले लोग सरकार पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. विगत छह दिनों से चलने वाली छापेमारी अचानक सेगुरुवार को बंद कर दी और औषधि विभाग ने बहाना बनाया है कि आज छुट्टी है, इसलिए छोमपारी नहींकी गयी है. हालांकि इस मामले को गंभीरता से देखा […]

पटना : एक बार फिर अवैध दवा का कारोबार करने वाले लोग सरकार पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. विगत छह दिनों से चलने वाली छापेमारी अचानक सेगुरुवार को बंद कर दी और औषधि विभाग ने बहाना बनाया है कि आज छुट्टी है, इसलिए छोमपारी नहींकी गयी है. हालांकि इस मामले को गंभीरता से देखा जाये, तो हर बार छापेमारी तो होती है, लेकिन जब इसका दायरा बढ़ने लगता है और अवैध कारोबारी के साथ अधिकारी व सफेदपोश भी फंसने लगते हैं, तो इसे बंद कर दिया जाता है और फिर उसी तरह से नकली दवा का कारोबार चलने लगता है.
अब भी कर रहे काराेबार
पिछले साल जीएम रोड में हुई
छापेमारी के बाद 23 जुलाई को पीरबहोर में 79 दवा एजेंसी, कूरियर कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, लेकिन इस मामले से
जुड़े मुख्य आरोपी फिर से लाइसेंस लेकर आराम से दवा का कारोबार कर रहे हैं. इस बार भी छापेमारी के बाद अभी तक महज सावित्री फार्मा के प्रोपराइटर ज्योति गोयल पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है और उस फार्मा के सभी गोदाम को सील कर दिया गया है. इसके अलावा बाकी जगहों पर हुई छापेमारी में किसी पर कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. ऐसे में लोगों तक नकली दवा पहुंचने के लिये जिम्मेवार कौन है, इसकी पुष्टि इस बार भी नहीं हो पायेगी.
तो करोड़ों की मिलेंगी नकली व एक्सपायरी दवाएं
जीएम रोड के अभी चार दुकानों में छापेमारी के बाद बिना बिल के एक करोड़ से अधिक की दवा मिली है, जो कैसे बिहार के बाजार में पहुंची और वह नकली है या असली इसकी जांच चल रही है, लेकिन ऐसे सैकड़ों दुकानें व गोदाम हैं, जहां करोड़ों की नकली व एक्सपायर दवा मिलेगी.
पिछले माह जहां गये थे, वहीं सबसे अधिक नकली दवा
दिल्ली व अन्य राज्यों से मंगवायी जाती है सबसे अधिक दवाइयां और ड्रग कंट्रोलर हर माह करते है इसकी मॉनेटरिंग. छापेमारी के दौरान यह बात भी सामने आयी कि जिन दुकानों पर ड्रग कंट्रोलर एक माह पहले निरीक्षण के लिये गये थे और रिपोर्ट विभाग को दी थी कि इस गोदाम में सब ठीक है. उन गोदाम में सबसे अधिक नकली व सब स्टैंडर्ड दवा मिली है, जिसको देख वरीय अधिकारी भी परेशान हैं.
इन जगहों पर छापेमारी
जीएम रोड, बोरिंग रोड, कुम्हरार, पटना सिटी, एनएमसीएच व पीएमसीएच के सामने की दुकान, राजेंद्र नगर पुल व कंकड़बाग के नर्सिंग होम.
अभी रिपोर्ट बन रही है
सावित्री फार्मा जीएम रोड के प्रोपराइटर ज्योति गोयल पर मामला दर्ज कराया गया है और गोदाम को सील कर दिया गया है. अभी छापेमारी बंद नहीं हुई है. छापेमारी जारी रहेगी और पकड़े गये सभी आरोपियों पर मामला भी दर्ज कराया जायेगा. अभी रिपोर्ट बन रही है.
रमेश प्रसाद, स्टेट ड्रग कंट्रोलर, बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें