21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने ली रोड मेंटनेंस की जानकारी

पटना : उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य की सड़कों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने नये सड़क के हो रहे निर्माण के बारे में जायजा लिया. साथ ही पहले से बनी सड़कों के मेंटेनेंस के नियमों के बारे में पूछा. बुधवार को पथ निर्माण विभाग में काफी देर […]

पटना : उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य की सड़कों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने नये सड़क के हो रहे निर्माण के बारे में जायजा लिया. साथ ही पहले से बनी सड़कों के मेंटेनेंस के नियमों के बारे में पूछा.
बुधवार को पथ निर्माण विभाग में काफी देर रह कर अधिकारियों के साथ काम-काज की समीक्षा की. राज्य में सड़क का निर्माण होने के बाद उसके मेंटेनेंस को लेकर बनायी गयी पॉलिसी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि रोड मेंटेनेंस के लिए कांट्रैक्टर को किस तरह काम सौंपा जाता है. रोड मेंटेनेंस के लिए बनी ओपीआरएमसी पॉलिसी में काम किस तरह होता है.
राज्य में नये सड़क के निर्माण के टेंडर प्रक्रिया के बारे में पूछा. विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए निर्माण के लिए निकाले गये टेंडर का जायजा लिया. मंत्री ने विभागीय प्रधान सचिव सुधीर कुमार के साथ विभाग के काम-काज की समीक्षा की. बाद में प्रधान सचिव ने अधिकारियों के साथ सड़क, पुल-पुलिया निर्माण सहित रोड मेंटनेंस का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि राज्य में सड़क के निर्माण का काम बिहार राज्य पथ विकास निगम देख रही है.
बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट के तहत कई सड़कों का निर्माण हो रहा है. कई बड़े पुल का निर्माण हो रहा जिसकी देखरेख पुल निर्माण निगम के जिम्मे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें