पटना जिले में खरीदा जाएगा एक लाख मीट्रिक टन धान -11 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीद -90 प्रतिशत धान पैक्स व्यापार मंडल ही खरीदेगा -10 प्रतिशत धान एसएफसी द्वारा खरीदा जाएगासंवाददाता, पटना पटना जिले में एक लाख पांच हजार मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा. इस बार 90 फीसदी धान पैक्स व्यापार मंडल और बाकी का दस फीसदी धान एसएफसी खरीदेगा. पटना में 11 दिसंबर से धान खरीद की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू होगी. सहकारिता विभाग ने पटना के जिला सहकारिता पदाधिकारी को खरीदी शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. जिसके बाद आज से पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि उन्हें इस बार होने वाले खरीद प्रक्रिया के बदलावों की पूरी जानकारी हो जाए. ट्रेनिंग खत्म होने के ठीक बाद पैक्स व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीद की जाएगी. 320 पैक्स द्वारा खरीदा जाएगा धान पटना जिले के 23 प्रखंडों में कुल 320 पैक्स हैं जिनके द्वारा धान की खरीद होनी है. जिला सहकारिता कार्यालय के मुताबिक इनमें से लगभग 50 पैक्स विभिन्न अनियमितताओं की वजह से डिफाल्टर की श्रेणी में हैं. इसके साथ ही 50 पैक्स दियारा क्षेत्र में हैं. इस कारण कुल 220 पैक्स रेगुलर धान की खरीद करेंगे. किसानों को धान खरीद में किसी प्रकार की राशि नहीं देनी है. पैक्स के द्वारा ही धान को उठाने से लेकर पैक्स के गाेदाम तक ले जाने की जिम्मेवारी है. सभी खर्चा पैक्स को ही वहन करना है. बोनस देने की नहीं दी गयी है जानकारी सहकारिता कार्यालय को अभी तक तीन साै रुपये प्रति क्वींटल मिलने वाले बोनस की जानकारी नहीं दी गयी है. इस कारण किसानों के साथ अधिकारियों में भी अभी तक इस संबंध में उहापोह की स्थिति विद्यमान है. विभाग द्वारा प्रति क्वींटल 1410 रुपये प्रति क्वींटल की दर तय हुई है. इसी दर से धान की खरीद होगी. जैसे ही बोनस प्रदान करने की अधिसूचना जारी होगी उसके बाद बोनस प्रदान किया जायेगा. कोट: पटना जिले में धान खरीद के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गयी है. आज से पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देने की शुरूआत होगी. इसके बाद पैक्सों में 11 दिसंबर से धान की खरीद शुरू होगी. -पंकज कुमार झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पटना\\\\\\\\B
BREAKING NEWS
पटना जिले में खरीदा जाएगा एक लाख मीट्रिक टन धान
पटना जिले में खरीदा जाएगा एक लाख मीट्रिक टन धान -11 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीद -90 प्रतिशत धान पैक्स व्यापार मंडल ही खरीदेगा -10 प्रतिशत धान एसएफसी द्वारा खरीदा जाएगासंवाददाता, पटना पटना जिले में एक लाख पांच हजार मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा. इस बार 90 फीसदी धान पैक्स व्यापार मंडल और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement