10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल में काम नहीं होगा बाधित

पटना: अस्पताल का काम बाधित नहीं करेंगे, लेकिन हम अस्पताल के काम में सहयोग नहीं करेंगे. गांधी जी के बताये रास्ते पर चलेंगे और अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे. सरकार को हमने 12 दिन पहले हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया था, जिसमें इस बात का विस्तार से जिक्र किया गया था कि 14 नवंबर […]

पटना: अस्पताल का काम बाधित नहीं करेंगे, लेकिन हम अस्पताल के काम में सहयोग नहीं करेंगे. गांधी जी के बताये रास्ते पर चलेंगे और अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे. सरकार को हमने 12 दिन पहले हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया था, जिसमें इस बात का विस्तार से जिक्र किया गया था कि 14 नवंबर की रात 12 बजे से हम किस कारण से हड़ताल पर जायेंगे.

ये बातें मंगलवार को पीएमसीएच परिसर में आयोजित जूनियर डॉक्टरों की बैठक के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहीं. वहीं मंगलवार को सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की बैठक हुई.

सिविल सजर्न से मांगें 50 डॉक्टर : उधर, पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर ने सिविल सजर्न से 50 डॉक्टर मांगे हैं. ये डॉक्टर ओपीडी व इमरजेंसी की कमान संभालेंगे. साथ ही सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है, ताकि मरीजों को परेशानी न हो. होगी सख्त कार्रवाई : प्राचार्य डॉ एनपी यादव ने कहा कि प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने हड़ताली डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ये बातें मंगलवार को पीएमसीएच के कहीं. उन्होंने बताया कि हड़ताल की सूचना एक सप्ताह पहले जूनियरों ने दी थी, जिसके बाद वार्ता भी हुई और जूनियर डॉक्टरों ने आश्वासन भी दिया था कि हड़ताल पर नहीं जायेंगे. बाद में बैठक कर अपनी बात से पलट गये. डॉ यादव ने कहा कि अगर जबरदस्ती अपनी मांग मनवाने की कोशिश करेंगे, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें