पद्मश्री सुधा वर्गीज सहित तीन होंगे पुरस्कृत
पटना : गांधी मैदान में तीन दिवसीय शिक्षा दिवस समारोह का आगाज 11 नवंबर (सोमवार) को होगा. समारोह का उद्घाटन शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके बाद मुख्य मंच पर ही वजाहत हुसैन खान बदायूंनी व उनकी टीम सूफी कव्वाली पेश करेगी.
सरकारी व निजी विद्यालयों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. गांधी मैदान में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. हालांकि अन्य कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू होंगे.
300 विद्यालयों को भी पुरस्कार : गांधी मैदान के समानांतर 11-13 नवंबर तक श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भी कार्यक्रम होगा. मौके पर ही मुख्यमंत्री पद्मश्री सुधा वर्गीज सहित तीन लोगों को मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार के तहत दो लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को बिहार गौरव पुरस्कार व उत्कृष्ट विद्यालय, टोला सेवक व तालिमी मरकज के स्वयंसेवियों को सम्मानित किया जायेगा. विभाग ने 300 विद्यालयों को उत्कृष्ट घोषित किया है.
गया के अनुग्रह नारायण कन्या उच्च विद्यालय को पुरस्कृत किया जायेगा. इस विद्यालय को राष्ट्रीय गुणवत्ता पर्षद का प्रमाणपत्र हासिल है, जो अपने स्तर को बरकरार रखे हुए है. मगध महिला कॉलेज को नैक का ‘ए’ ग्रेड व आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर,आरके कॉलेज मधुबनी, एमएस कॉलेज मोतिहारी व आरएम कॉलेज सहरसा को ‘बी’ ग्रेड हासिल करने के लिए भी सम्मानित किया जायेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए पश्चिम छोर पर एक द्वार होगा जो विशिष्ट लोगों के लिए व दूसरा द्वार पूरब की ओर होगा जिससे प्रतिभागी व आम जन आ सकेंगे. मेटल डिटेक्टर से हर व्यक्ति की जांच होगी. विभाग की ओर से नौ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मैदान में सात पवेलियन व कई स्टॉल होंगे.