बताया जाता है कि पुलिस गाड़ी गांधी मैदान की ओर से आ रही थी, लेकिन चालक गाड़ी को काफी तेज चला रहा था और पिछली सीट पर दो लोग बैठे थे. एक्जीबिशन रोड मोड़ से भट्टाचार्या रोड की ओर मुड़ने के दौरान गति तेज होने से चालक अपना संतुलन खो बैठा और फिर डिवायडर पर चढ़ाते हुए पोल से टकरा कर रुक गया. टक्कर होने के कारण गाड़ी चालक व उसमें बैठे लोगों को जोर का झटका लगा और वे आगे की ओर गाड़ी के अंदर ही टकराये और घायल हो गये. गांधी मैदान पुलिस भी छठ पूजा को लेकर सतर्क थी और कुछ ही मिनटों में वहां पहुंच गयी और घायलों को अस्पताल भेजा. काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.
बेतिया के होमगार्ड के कमांडेंट की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी
पटना : बेतिया के होमगार्ड के कमांडेंट संजय कुमार की सरकारी गाड़ी (जीप) भट्टाचार्या रोड मोड़ पर डिवाइडर पर चढ़ी और बिजली के पोल से टकरा गयी. इस घटना में चालक समेत तीन लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची गांधी मैदान पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और घायलों […]
पटना : बेतिया के होमगार्ड के कमांडेंट संजय कुमार की सरकारी गाड़ी (जीप) भट्टाचार्या रोड मोड़ पर डिवाइडर पर चढ़ी और बिजली के पोल से टकरा गयी. इस घटना में चालक समेत तीन लोग घायल हो गये.
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची गांधी मैदान पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. गांधी मैदान पुलिस ने गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया है. गाड़ी काफी तेज गति में थी, जिसके कारण यह घटना हुई. यह घटना मंगलवार की देर शाम घटित हुई. सूत्रों के अनुसार उस गाड़ी पर कमांडेंट संजय कुमार खुद नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement