13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के लिए गंगाजल लाने गया किशोर डूबा

मनेर: बुधवार की सुबह दोस्तनगर गंगा नदी घाट पर छठ पूजा के दौरान व्रती के लिए पानी लाने के क्रम में बारह वर्षीय किशोर डूब गया. वहीं, प्रशासन की ओर से घाट पर गोताखोर की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर यातायात बाधित कर दिया. […]

मनेर: बुधवार की सुबह दोस्तनगर गंगा नदी घाट पर छठ पूजा के दौरान व्रती के लिए पानी लाने के क्रम में बारह वर्षीय किशोर डूब गया. वहीं, प्रशासन की ओर से घाट पर गोताखोर की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर यातायात बाधित कर दिया.

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी रामदास पाल की पत्नी ने छठ पूजा का अनुष्ठान किया था. छठ पूजा का अर्घ देने के लिए लोग अपने परिवार के साथ मगंलवार की शाम से दोस्तनगर गंगा नदी घाट पर गये हुए थे. बुधवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के बाद रामदास पाल का बारह वर्षीय पुत्र देवपूजन पाल अपनी मां के लिए साफ पानी गंगा नदी से लाने के लिए गया था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गया. घाट पर किसी तरह का व्यवस्था नहीं रहने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गये और एनएच -30 को जाम कर विरोध जताया. वहीं, सूचना पर पहुंची मनेर सीओ अंजू सिन्हा से लोगों की काफी देर तक नोक-झोंक हुई. समाजसेवियों के समझाने- बुझाने के बाद लोग सड़क पर से हटे. तब जाकर एनएच- 30 पर यातायात बहाल हुआ.
गंगा में डूबने से बच्चे की मौत
बख्तियारपुर. थाना क्षेत्र के चंपापुर गंगा घाट पर छठ पूजा के दौरान आठ वर्षीय बालक की मौत डूबने से हो गयी. घटना बुधवार के सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के दौरान की है. जानकारी के अनुसार सालिमपुर थाना क्षेत्र के कल्राबीघा निवासी रामाकांत सिंह का पुत्र प्रभात कुमार चंपापुर गांव में अपने मामा विनय कुमार के यहां छठ पूजा में सम्मलित होने के लिए आया हुआ था. वह बुधवार की सुबह अपने मामा के परिजनों के साथ गंगा घाट पहुंचा. सभी महिलाएं व परिजन अर्घ संपन्न कराने में व्यस्त थे. इसी दरम्यान वह कब गंगा में उतर गया, लोगों को पता ही नहीं चला. अर्घ संपन्न होने के बाद जब उसकी खोजबीन की गयी, तो वह लापता था. बाद में लोगों ने उसके शव को गंगा से निकाला. प्रभात की मौत से उसके घर व ननिहाल दोनों जगहों मातम पसरा है़

बच्चे को बचाने में महिला गंगा में डूबी
दानापुर. बुधवार को मकसूदपुर निवासी अमरिका राय की पुत्रवधू काजल देवी की शंकरपुर घाट पर डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद छठ की खुशियां मातम में बदल गयीं. परिजन चीत्कार कर उठे. जानकारी के अनुसार मकसूदपुर निवासी अमरिका राय की पुत्रवधू काजल देवी अपनी सास के साथ शंकरपुर घाट पर अर्घ देने के लिए गयी थी. इसी दौरान घाट पर एक बच्चा डूबने लगा, जिसे बचाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी. स्थानीय लोगों की मदद से शव बरामद किया गया. इस संबंध में अकिलपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त महिला गंगा में डूबते बच्चे को बच्चा लिया पर, खुद डूब गयी.
प्रेमिका ने लगायी गंगा में छलांग
बाढ़. प्रेमी से शादी करने से परिजनों की ओर से इनकार किये जाने के बाद हताश युवती ने मंगलवार को बाढ़ थाने के उमानाथ मंदिर घाट पर गंगा नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर बचा लिया. जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के नूरसराय थाना अंतर्गत श्रीबेलदारी पथ गांव निवासी 18 साल की युवती के पिता चिमनी पर ईंट बनाने का काम करते हैं. इस दौरान युवती की चिमनी पर जेसीबी वाहन चलानेवाले मनीष कुमार से प्रेम हो गया. इस बात की भनक युवती की मां को हुई. मां ने दूसरी जाति के लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया. युवती जब तैयार नहीं हुई तो, मां ने उसे फटकार लगायी. इससे हताश युवती गंगा में डूब कर जान देने की नीयत से बाढ़ के उमानाथ घाट पहुंची, पर पुलिस ने उस बचा लिया. पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित कर उसे थाने बुलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें