Advertisement
कैबिनेट की बैठक : चुनाव हारे मंत्री भी हुए शामिल
पटना : विधानसभा चुनाव के बाद वर्तमान सरकार को भंग करके नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शनिवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट की अंतिम बैठक के साथ शुरू हो गयी. सुबह 10 बजे शुरू हुई कैबिनेट की इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत मौजूदा कैबिनेट के लगभग सभी मंत्री मौजूद थे. नीतीश कुमार […]
पटना : विधानसभा चुनाव के बाद वर्तमान सरकार को भंग करके नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शनिवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट की अंतिम बैठक के साथ शुरू हो गयी. सुबह 10 बजे शुरू हुई कैबिनेट की इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत मौजूदा कैबिनेट के लगभग सभी मंत्री मौजूद थे. नीतीश कुमार के मौजूदा कार्यकाल (जीतन राम मांझी के बाद) की यह 33वें कैबिनेट की बैठक थी.
इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मौजूदा 15वें विधानसभा का विघटन तत्काल करने के लिए राज्यपाल को अनुशंसा की जाये. करीब एक घंटा चली कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिपरिषद समेत पूरे विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव राज्यपाल को पेश करने के संबंध में सहमति बन गयी है. अब वे राज्यपाल से मिलकर इसके लिए सिफारिश करेंगे.
मुख्यमंत्री ने नये मंत्रिमंडल से संबंधित किसी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया सिर्फ मुस्कुराते हुए कहा कि समय आने पर सब बता दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शाम को वे राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. इसके बाद वे 11 बजे सचिवालय से अपने तमाम मंत्रियों के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के लिए रवाना हो गये.
इस बार हुए चुनाव में मौजूदा सरकार के चार मंत्री चुनाव हार गये है. इसमें पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत को छोड़ कर हारे हुए अन्य तीन मंत्री पूर्व श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद गोस्वामी, पूर्व लघु जल संसाधन मंत्री मनोज कुमार सिंह और पूर्व परिवहन मंत्री रमई राम मौजूद थे. वर्तमान कैबिनेट में बतौर मंत्री होने के कारण ये कैबिनेट की इस अंतिम बैठक में शामिल हुए थे. जीते हुए मंत्रियों के चेहरे में जहां उम्मीद की मुस्कान थी, वहीं हारे के चेहरों पर मायूसी साफतौर पर दिख रही थी. कैबिनेट के बैठक की कार्यवाही की औपचारिक जानकारी कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने मीडिया को भी दी.
– 15वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव वर्तमान सरकार के कैबिनेट ने पास किया
– इस बार हुए चुनाव में राज्य सरकार के चार मंत्री हार गये चुनाव, तीन थे कैबिनेट में
– करीब एक घंटा तक चली नीतीश कुमार के इस कार्यकाल के 33वें और अंतिम कैबिनेट की बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement