19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल विभाग में होगी 4175 पदों पर नियुक्ति

पटना: गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने कहा है कि जेल में सुधार से वहां रह रहे कैदियों के जीवनशैली में सुधार होता है. इस कार्य में जेल विभाग के कर्मियों की अहम भूमिका होती है. बुधवार को पांच पदों के लिए चयनित 465 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरण समारोह को वे संबोधित कर […]

पटना: गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने कहा है कि जेल में सुधार से वहां रह रहे कैदियों के जीवनशैली में सुधार होता है. इस कार्य में जेल विभाग के कर्मियों की अहम भूमिका होती है. बुधवार को पांच पदों के लिए चयनित 465 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरण समारोह को वे संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हाल के वर्षो में बिहार के जेल प्रशासन में जो सुधार हुए हैं वह अन्य प्रदेशों के लिए मॉडल बन रहा है. सुधार की सराहना विदेशों में भी हो रही है. जिनकी नयी नियुक्ति हुई है, उन पर अहम जिम्मेवारी हैं. बेहतर प्रशिक्षण से ही वह कैदियों की जीवनशैली में बदलाव ला सकते हैं. जेल के अंदर कई अनछुए पहलुओं से नव नियुक्त कर्मियों को सामना करना पड़ेगा. जेल के अंदर स्वयं के दोष से कैदी बनते हैं तो कुछ समाज से प्रताड़ित होते हैं तो कुछ दोषपूर्ण न्यायिक प्रक्रिया के अंदर जेल में जाने को मजबूर होते हैं. जेल में जाने के मुद्दे पर अलग से बहस हो सकती है.

जनवरी तक 4175 पदों पर होगी नियुक्ति : इससे पूर्व जेल आइजी आनंद किशोर ने कहा कि जनवरी तक 4,175 पदों पर नयी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जिन पदों पर जनवरी तक नयी नियुक्ति होनी है उनमें होमगार्ड व सैप कोटे से 1500 कक्षपाल, सीधी नियुक्ति से 2000 कक्षपाल तथा कंपाउंडर के 90 पद हैं. 23 नवंबर को लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद साक्षात्कार व शारीरिक जांच परीक्षा होगी. दिसंबर तक चयनित उम्मीदवारों को योगदान करा लिया जायेगा. इसके अलावा 546 कंप्यूटर ऑपरेटर और 39 असिस्टेंट डाटा प्रोग्रामर के पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी.

मार्च तक जेलों का कंप्यूटराइजेशन : मार्च, 2014 तक राज्य के सभी जेलों का कंप्यूटराइजेशन करा लिया जायेगा. इसी के मद्देनजर कंप्यूटर ऑपरेटर व असिस्टेंट डाटा प्रोग्रामर की संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें