7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगमायुक्त पहुंचे छठ घाट, तो मिली ढीली बैरिकेडिंग

पटना : निगम आयुक्त जय सिंह ने शुक्रवार को छठ घाटों का जायजा लिया. आयुक्त ने निगम के अधिकारियों के साथ लॉ कॉलेज घाट से लेकर दीदारगंज घाट तक घाटों का हाल लिया. लॉ कॉलेज घाट पर जब उन्होंने बैरिकेडिंग को चेक किया तो यहां बैरिकेडिंग ढीली मिली. नगर आयुक्त ने तुरंत बांकीपुर के कार्यपालक […]

पटना : निगम आयुक्त जय सिंह ने शुक्रवार को छठ घाटों का जायजा लिया. आयुक्त ने निगम के अधिकारियों के साथ लॉ कॉलेज घाट से लेकर दीदारगंज घाट तक घाटों का हाल लिया. लॉ कॉलेज घाट पर जब उन्होंने बैरिकेडिंग को चेक किया तो यहां बैरिकेडिंग ढीली मिली. नगर आयुक्त ने तुरंत बांकीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि इसे शनिवार की सुबह तक ठीक करिये एक भी बैरिकेडिंग ढीली नहीं होनी चाहिए. इसे रात भर में दुरुस्त कर लीजिए.

उन्होंने बड़हरवा घाट और रानी घाट का भी निरीक्षण करते हुए घाट को तुरंत बनवाने के लिए कहा. इसी बीच आसपास के लोग गंगा में कचरा बहा रहे थे. इसे रोकने का प्रयास किया गया और अधिकारियों ने सभी को कहा कि आपलोग गंदा मत करिये. इसके बाद अधिकारियों ने नाव के जरिये दीदारगंज के बीच सभी घाटों का जायजा भी लिया.

पहली बार छठ पर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

पटना : पटना में पहली बार छठ पूजा पर फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को आयोजित हुआ. सुबह दस बजे के बाद ही छठ घाटों पर पुलिस हो या प्रशासन, नगर निगम हो या फिर बुडको के कर्मचारी सभी तैनात थे. छठ के मौके पर ज्यादातर लोगों को यह परेशानी होती थी कि अपनी समस्या कहें तो किससे, क्योंकि पुलिस को छोड़ कर ज्यादातर अधिकारी सिविल ड्रेस में तैनात रहते थे.

इस बार प्रशासन ने सभी कर्मी के उचित पहचान के लिए अलग-अलग ड्रेस पहनाने का निर्णय लिया है. इसी निर्णय के मुताबिक दंडाधिकारी को नीला रंग का जैकेट, नगर निगम के कर्मियों को हरा तथा पुलिस कर्मियों को लाल रंग का चमकीला जैकेट उपलब्ध कराया गया. सभी कर्मचारी छठ घाटों पर ड्रेस के साथ तैनात दिखाई दिये.

कमिश्नर आनंद किशोर, डीएम डॉ प्रतिमा और एसएसपी विकास वैभव ने कर्मचारियों की तैनाती और घाटों पर मौजूद व्यवस्था को देखने शाम चार बजे दीघा से दीदारगंज घाट के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने घाटों के निर्माण, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था के लिए जिम्मेदार एजेंसी के अधिकारियों से बात की. सभी कमियों को एक दिन बाद दूर कर दिया जायेगा. डीएम ने घाटों पर बुनियादी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा.

पूजा के समय गंगा में नहीं चलेंगी नावें

डीजीपी ने की समीक्षा बैठक

पटना : छठपूजा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी जिलों में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये गये हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने और हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए खासतौर से निर्देश दिया है. डीजीपी पीके ठाकुर ने सभी एसपी को पूजा के दौरान हर तरह से चौकस रहने को कहा है.

इस बार छठपूजा के दौरान अर्घ देते समय सभी घाटों पर नाव के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. खासकर गंगा नदी के सभी घाटों में किसी हालत में नाव नहीं चलेगी. इस बार छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध राज्य के सभी प्रमुख स्थानों पर खासतौर से सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम करने का आदेश दिया गया है.

छठ घाटों पर ये इंतजाम

– खतरनाक घाटों को चिह्नित करके वहां बोर्ड लगाये जायेंगे

– सामान्य घाटों पर सुरक्षित घेरे तक बैरिकेडिंग की जायेगी

– सफेद वर्दी में वाॅलेंटियर और पुलिस फोर्स का होगा इंतजाम

– घाट तक आने-जाने के लिए लाइन की व्यवस्था की जायेगी

– आपात स्थिति से निबटने के लिए एंबुलेंस के अलावा पुलिस व एनडीआरएफ के ट्रेंड गोताखोर वोट के साथ होंगे तैनात

– सुरक्षा के लिए बिहार पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, आरएएफ समेत अन्य केंद्रीय फोर्स होंगी

– लोगों की मदद के लिए सभी घाटों पर पुलिस कंट्रोल रूम बनेगा

– सभी जिलों में एक केंद्रीयकृत कंट्रोल रूम बनाया जायेगा

मिसाल : ग्रामीण चंदा कर सीढ़ी का करा रहे निर्माण

दानापुर : गंगा घाटों पर व्रतियों को सुरक्षित उतरने के लिए ग्रामीणों ने चंदा कर निषाद घाट पर पक्की सीढ़ी का निर्माण करने में जुटे हुए है़. निषाद क्लब के राम दयाल निषाद व राजेश कुमार ने बताया कि इस घाट पर उतरने के लिए कोई सीढ़ी नहीं थी. इससे व्रतियों को घाट पर अर्घ देने जाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती थी़ इसी को देखते हुए

चंदा कर घाट पर पक्की सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है़ वहीं, एसडीओ संजीव कुमार, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद व उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने शुक्रवार को गोला घाट से हथुआ इन्केलव घाट तक निरीक्षण किया़

35 तालाबों में टैंकर से डालेंगे गंगाजल

पटना : गंगा घाटों पर भीड़ की आशंका को लेकर अगर आप छठव्रत करने नहीं जा रहे है, तो अफसोस न करें. गंगा का पानी शहर के विभिन्न तालाबों में ही मिल जायेगा. शहर में ऐसे 35 तालाब चिह्नित किये गये हैं.

मुहल्ले और पार्कों में बने ऐसे सभी तालाबों में टैंकर से गंगा का पानी भरा जायेगा, ताकि लोगों को गंगा नदी जाने से चूक जाने का कोई मलाल नहीं हो. यह काम शनिवार से शुरू हो जायेगा. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशाेर ने इस बाबत नगर निगम व पीएचइडी को निर्देश जारी कर दिये हैं. शहर में छठ के लिए स्पेशल 23 तालाब तैयार किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन और नगर निगम के देखरेख में ये तालाब बनाये जा रहे हैं. अब इसके अतिरिक्त पार्कों में 12 अतिरिक्त तालाब बनाये जा रहे है. इन सभी तालाबों में गंगा का ही पानी भरा जायेगा.

कमिश्नर ने पटनावासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस बार गंगा का स्तर दूर जाने के कारण परेशानी हाे रही है. आम लोगों को भी पूजा के लिए दूर जाना पड़ेगा. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोक आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि मुहल्ले के आसपास छठ घाट उपलब्ध हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें