Advertisement
दिल्ली की हार से सबक नहीं हार की जिम्मेवारी तय हो
मार्गदर्शक मंडल ने फूंका मोदी के खिलाफ बिगुल नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद भाजपा में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गयी. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं – लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के खिलाफ असंतोष का बिगुल बजाते हुए […]
मार्गदर्शक मंडल ने फूंका मोदी के खिलाफ बिगुल
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद भाजपा में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गयी. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं – लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के खिलाफ असंतोष का बिगुल बजाते हुए कहा कि पिछले एक साल में पार्टी शक्तिहीन हुई है और उसे कुछ मुट्ठी भर लोगों के अनुसार चलने पर मजबूर किया जा रहा है.
इन दिग्गजों ने संक्षिप्त लेकिन कड़े शब्दों में बयान जारी कर बिहार की हार की संपूर्ण समीक्षा की मांग उठायी है. बयान में कहा गया कि दिल्ली में मिली हार से कोई सबक नहीं सीखा गया. हार के लिए सबको जिम्मेदार बताना खुद को बचाना है. इन नेताओं ने कहा कि हार की वजहों की पूरी समीक्षा हो और इस पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए. यह दिखाता है कि जो लोग जीतने पर अपनी वाहवाही कर रहे होते, वो करारी हार मिलने पर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. भाजपा के इन वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक बिहार में हार की मुख्य वजह पिछले एक साल में पार्टी का प्रभाव घटना है. उन्होंने कहा कि हार के कारणों की विस्तार से चर्चा की जानी चाहिए. इस बात की भी समीक्षा की जानी चाहिए कि कैसे पार्टी कुछ लोगों के सामने नतमस्तक हो गयी है और कैसे इसका आम सहमति का आचरण नष्ट हो गया है.
यह समीक्षा उन लोगों के द्वारा कतई नहीं की जानी चाहिए जिन्होंने बिहार में चुनाव प्रचार का प्रबंधन किया और जो उसके लिए जिम्मेदार हैं. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के आवास से बयान जारी किये जाने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विचारक और पूर्व बीजेपी नेता गोविंदाचार्य ने जोशी से बंद कमरे में गुफ्तगू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement