Advertisement
एक निरक्षर समेत 15 पीएचडी डिग्रीधारक बने विधायक
पटना : वर्तमान विधानसभा में एक निरीक्षर समेत 15 पीएचडी डिग्रीधारी इस बार एमएलए का चुनाव जितने में सफ हुए हें. एडीआर और इलेक्शन वाच द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जहां नौ एमएल साक्षर हैं तो एक एमएलए पांचवीं पास हैं. आठवीं पास 11 , दसवीं पास 29, 12 वीं पास 52, 55 स्नातक और […]
पटना : वर्तमान विधानसभा में एक निरीक्षर समेत 15 पीएचडी डिग्रीधारी इस बार एमएलए का चुनाव जितने में सफ हुए हें. एडीआर और इलेक्शन वाच द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जहां नौ एमएल साक्षर हैं तो एक एमएलए पांचवीं पास हैं. आठवीं पास 11 , दसवीं पास 29, 12 वीं पास 52, 55 स्नातक और 21 प्रोफेशन कोर्स में स्नातक 21 व 37 एमएलए स्नात्तकोतर एमएलए का चुनाव जिते हैं.
41 से 50 साल की उम्र के सर्वाधिक एमएलए
वर्तमान विधानसभा में सबसे अधिक 90 एमएलए 41 से 50 साल के बीच के उम्र के हें. रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ पांच एमएलए 25 से 30 साल के बीच के हैं. 31 से 40 साल के बीच के उम्र वाले एमएलए की संख्या 32 तो 51 से 60 साल के बीच उम्र वाले विधायकों की संख्या 67 है. 61 से 70 साल म्र वालों की संख्या जहां 41 है तो 71 से 80 साल उम्र वाले विधायकों की संख्या आठ है.
12 से 41 करोड़ के बीच संपत्ति वाले दस एमएलए
पूनम देवी यादव, जदयू, खगड़िया 41 करोड़
अजित शर्मा, कांगेस, भागलपुर 40 करोड़
अनंत कुमार सिंह, निर्दलीय, मोकामा 28 करोड़
अशोक चौधरी, निर्दलीय, मुजफ्फरपुर 19 करोड़
वीरेंद्र कुमार, राजद, तेघड़ा 19 करेाड़
जयवर्धन यादव, राजद, पालीगंज 16 करेाड़
पूर्णिमा यादव, कांग्रेस, गोविंदपुर 16 करेाड़
विजय कु सिन्हा, भाजपा, लखीसराय 15 करोड़
सुनील चौधरी, जदयू, बेनीपुर 14 करोड़
ललित कु यादव, राजद, दरभंगा ग्रामीण 12 करोड़
सबसे अधिक देनदारी वाले दस एमएलए
वर्तामन विधानसभा में ऐसे भी करोड़पति एमएलए हें, जो सबसे अधिक संपत्ति वालों की सूची के साथ सर्वाधिक देनदारी वालों की सूची में भी शामिल हें. जिसमें अनंत कुमार सिंह, सुनील चौधरी और अजित शर्मा शामिल हैं.
ददन यादव, जदयू, डुमरांव 11 करोड़
अनंत कुमार सिंह, निर्दलीय, मोकामा 04 करोड़
अजित शर्मा, कांग्रेस, भागलपुर 03 करोड़
इलियास हुसैन, राजद, डेहरी 02 करोड़
सुनील चौधरी, जदयू, बेनीपुर 02 करोड़
बिरेंद्र कूुमार, जदयू, तेघड़ा 01 करोड़
प्रकाश राय, भाजपा, चनपटिया 86 लाख
संजय सरावगी, भाजपा, दरभंगा 76 लाख
फैशल रहमान, राजद, ढाका 75 लाख
जीतेंद्र कुमार राय, राजद, मढ़ौरा 69 लाख
कम संपत्ति वाले दस विधायक
अचमित ऋषिदेव, जदयू, रानीगंज, 09 लाख
सत्यदेव राम, भाकपा माले, दरौली 11 लाख
श्याम बहाुदर सिंह, जदयू,बड़हरिया 14 लाख
पूनम कुमारी, कांग्रेस, कोढ़ा 16 लाख
सुदामा प्रसाद, भाकपा माले, तरारी 17 लाख
बंटी चौधरी, कांग्रेस, सिकंदरा 19 लाख
महबूब आलम, भाकपा माले, बलरामपुर 22 लाख
स्विटी सीमा हेंब्रम, राजद, कटोरिया 23 लाख
नीरज कुमार, राजद, बरारी 24 लाख
नवाज आलम, राजद, अारा 24 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement