पेंटिंग के जरिये दिया शिक्षा का संदेश पटना. बढ़ने के लिए पढ़ना होगा. लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ना होगा, तभी ज्ञान रूपी जड़ें हमारा विकास कर पायेंगी. शिक्षा दिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रदर्शनी कुछ इसी तरह की कहानी बयां कर रही थी. अलग-अलग राज्यों से आये पेंटर अपनी तस्वीरों के जरिये ज्ञान रूपी सागर की गहराइयों को दिख रहे थे. किसी ने अपनी पेंटिंग में नारी की तुलना मछली से की, तो किसी ने शिक्षा के लिए कठिन परिश्रम को दिखाया. बनारस की शशिकला ने अपनी पेटिंग में नारी और मछली दोनों के प्रकृति प्रेम को दिखाते हुए ज्ञान रूपी जड़ों को दिखाया. वहीं, रांची की शुभा ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के परिश्रम को दिखाया, साथ ही यह भी दिखाया कि यदि शिक्षा के लिए परिश्रम नहीं करेंगी, तो उन्हें किस तरह से सामाजिक जड़ताओं का शिकार होना पड़ेगा. बाल विवाह आदि को भी दिखाया. वहीं, बनारस से आयी पूनम राय की पेंटिंग शिक्षा के मकरजाल के बावजूद उससे आगे निकलने की प्रेरणा देता है, ताकि लोग शिक्षित हो सकें और समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें.
पेंटिंग के जरिये दिया शक्षिा का संदेश
पेंटिंग के जरिये दिया शिक्षा का संदेश पटना. बढ़ने के लिए पढ़ना होगा. लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ना होगा, तभी ज्ञान रूपी जड़ें हमारा विकास कर पायेंगी. शिक्षा दिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रदर्शनी कुछ इसी तरह की कहानी बयां कर रही थी. अलग-अलग राज्यों से आये पेंटर अपनी तस्वीरों के जरिये ज्ञान रूपी सागर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement