13 नवंबर को छठ घाट पर फुल ड्रेस रिहर्सल -पदाधिकारियों के साथ आयुक्त और डीएम ने की बैठक, कहा-सभी तैयारियां रखें दुरुस्त संवाददाता, पटना इस बार छठ में तैयारियों का स्तर देखने के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा. फुल ड्रेस रिहर्सल के क्रम में तैयारी और बेहतर करने की जरूरत होगी, तो उसे पर्व के पूर्व पूरा किया जायेगा. कमिश्नर आनंद किशोर ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सभी सरकारी पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था को निर्देश दिया गया कि वे बुडको एवं नगर निगम से समन्वय करते हुए 11 नवंबर तक कार्यादेश की प्रति उपलब्ध कराएं. सभी नोडल पदाधिकारियों से कहा गया कि वे संबंधित घाट को रोज देखें और समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाते हुए उनके सुझावों को सम्मिलित करते हुए घाट पर सभी काम 12 नवंबर तक संबंधित एजेन्सी से सुनिश्चित करवाएं. घाट पर बुडको अथवा नगर निगम के स्तर से किये जानेवाले काम को किसी दूसरी संस्था को नहीं देना है. संबंधित एजेन्सी सीधे तौर पर जवाबदेह है एवं कार्य में कोताही के लिए जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जायेगी. कमिश्नर द्वारा बताया गया कि 13 नवंबर को फुल ड्रेस रिर्हसल किया जायेगा, जिसमें सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी तकनीकी विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपलब्ध रहेंगे. बैठक को पुलिस महानिरीक्षक शालीन, जिलाधिकारी डॉ प्रतिमा, वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव, ट्रैफिक एसपी पीके दास ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
13 नवंबर को छठ घाट पर फुल ड्रेस रिहर्सल
13 नवंबर को छठ घाट पर फुल ड्रेस रिहर्सल -पदाधिकारियों के साथ आयुक्त और डीएम ने की बैठक, कहा-सभी तैयारियां रखें दुरुस्त संवाददाता, पटना इस बार छठ में तैयारियों का स्तर देखने के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा. फुल ड्रेस रिहर्सल के क्रम में तैयारी और बेहतर करने की जरूरत होगी, तो उसे पर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement