पटना: प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले 22 वर्षीय छात्र शैलेंद्र कुमार की दीपावली की रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना जक्कनपुर थाने के रामनगर बंगाली टोला स्थित शीला सदन लॉज की है.
शैलेंद्र लखीसराय के पिड़ी गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने उसका शव सोमवार की शाम उसके कमरे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. कमरे से पुलिस को शराब की बोतलें, दूध से भरा गिलास भी मिला है. हत्या के पीछे लड़की का चक्कर बताया जाता है. शैलेंद्र के साथ उसका भाई धीरज भी रहता था, लेकिन इन दिनों वह घर गया हुआ था. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अंगुलियों के साथ अन्य तरह के निशान भी लिये हैं.
जानकारी के अनुसार, बंगाली टोला स्थित विपुल के शीला सदन स्थित घर सह लॉज में शैलेंद्र व उसका भाई करीब सात-आठ महीने से रहे रहे थे. शैलेंद्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. वहीं उसका छोटा भाई धीरज इंटरमीडिएट में पढ़ता है. वह कुछ दिन पहले घर गया था. सोमवार की शाम चार बजे जब वह वापस लौटा, तो देखा कि शैलेंद्र का कमरा बाहर से बंद है. दरवाजे को खोल कर जब उसने खोला, तो देखा कि उसके भाई की गला रेत की हत्या कर दी गयी है. हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी मुत्तिफक अहमद व जक्कनपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की.
हत्या के पीछे लड़की का चक्कर: सदर डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में मृतक के भाई ने बताया कि शैलेंद्र अक्सर अपने कमरे में लड़की लाया करता था. दीपावली की रात साढ़े ग्यारह बजे दो लड़के उसके कमरे में आये थे. शक है कि उन दोनों लड़कों ने शैलेंद्र के साथ बैठ कर शराब पी. उसके बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को बेड पर छोड़ दिया व कमरे के दरवाजे को बाहर से लगा दिया. हालांकि दोनों लड़कों के बारे में कहा गया है कि दोनों शैलेंद्र की बगल के कमरे में रात भर ठहरे थे और सुबह में वहां से निकले थे.
कॉल डिटेल्स निकाल कर हो रही है जांच: पुलिस शैलेंद्र के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल्स निकाल कर उन लड़के-लड़कियों के बारे में पता लगा रही है, जो अक्सर उसके कमरे में आया-जाया करते थे. पुलिस को शैलेंद्र के कमरे से दूध से भरा एक ग्लास भी मिला है, जिसमें छाली जमी हुई है. इससे जाहिर होता है कि शैलेंद्र की हत्या रविवार की रात ही कर दी गयी है.