हवा में लटकी जंकशन पर फ्री वाइ-फाई सेवा- अब दिसंबर से यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा- वायरिंग, साॅफ्टवेयर व नेटवर्किंग का काम है बाकीआनंद तिवारी, पटना पटना जंकशन पर यात्रियों को फ्री में वाइ-फाइ देने की सुविधा हवा में अटक गयी है. अधिकारियों के दावे के मुताबिक यह सितंबर में शुरू होनी थी, पर तकनीकी कार्य समय पर पूरा नहीं होने की वजह से यात्रियों को दिसंबर से ही इसका लाभ मिल सकेगा. रेलवे सूत्रों की मानें वाइ-फाइ के लिए वायरिंग और साॅफ्टवेयर इंस्टॉल करने का काम अभी बाकी है. गौरतलब है कि पटना जंकशन को छोड़ नयी दिल्ली, लखनऊ, चेन्नइ और सिकंदराबाद आदि स्टेशनों पर वाइ-फाइ की सुविधा मिलनी शुरू है. नहीं आये गूगल कंपनी के कर्मचारी :अधिकारियों के अनुसार वाइ-फाइ सर्वर से लेकर सॉफ्टवेयर व नेटवर्किंग की जिम्मेवारी गूगल को दी गयी है, जबकि रेलवे को सिर्फ वायरिंग का काम करना है. सूत्रों की मानें तो पिछले महीने गूगल कंपनी के कर्मचारी वाइ-फाइ लगाने आये थे. जैसे ही काम शुरू हुआ इलेक्ट्रिक फाॅल्ट के कारण काम बंद हो गया. उसके बाद कंपनी के एक भी कर्मचारी नहीं आये. 30 मिनट तक फ्री में इंटरनेट देने की सुविधा :पटना जंकशन पर इंटरनेट यूज करने वाले यात्रियों को फ्री वाइ-फाइ का आदेश रेलवे बोर्ड ने दिया था. इसके तहत यूजर को 30 मिनट तक फ्री इंटरनेट उपयोग की सुविधा दी जानी है. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसी के साथ हर यूजर के लिए पासवर्ड भी निर्धारित हो जायेगी. फिर वे हर बार इसी के आधार पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं, 30 मिनट के बाद उपयोग पर उन्हें 30 रुपये एक प्रति घंटा के हिसाब से शुल्क अदा करना होगा.क्या कहते हैं अधिकारीतकनीकी कारणों से सितंबर महीने में यह सुविधा शुरू नहीं हो पायी है, पर दिसंबर में इसे शुरू कर दिया जायेगा. इससे यात्री फ्री में इंटरनेट की सुविधा ले सकते हैं.रंजीत कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर मंडल\\\\B
हवा में लटकी जंकशन पर फ्री वाइ-फाई सेवा
हवा में लटकी जंकशन पर फ्री वाइ-फाई सेवा- अब दिसंबर से यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा- वायरिंग, साॅफ्टवेयर व नेटवर्किंग का काम है बाकीआनंद तिवारी, पटना पटना जंकशन पर यात्रियों को फ्री में वाइ-फाइ देने की सुविधा हवा में अटक गयी है. अधिकारियों के दावे के मुताबिक यह सितंबर में शुरू होनी थी, पर तकनीकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement