13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन सड़क जाम व हंगामा करने वालों पर प्राथमिकी पूर्व उपमहापौर समेत 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दो प्राथमिकी हुई बहादुरपुर थाना में पटना सिटी. नाबालिग छात्रा से विद्यालय निदेशक पवन कुमार दर्शन द्वारा किये गये दुष्कर्म मामले में आक्रोशित लोगों द्वारा तीन दिनों तक सड़क जाम हंगामा किये जाने पर बाइपास […]

पटना सिटी की खबरें तीन सड़क जाम व हंगामा करने वालों पर प्राथमिकी पूर्व उपमहापौर समेत 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दो प्राथमिकी हुई बहादुरपुर थाना में पटना सिटी. नाबालिग छात्रा से विद्यालय निदेशक पवन कुमार दर्शन द्वारा किये गये दुष्कर्म मामले में आक्रोशित लोगों द्वारा तीन दिनों तक सड़क जाम हंगामा किये जाने पर बाइपास थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में दो प्राथमिकी थाना में दर्ज हुई है. दारोगा दशरथ प्रसाद की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पूर्व उपमहापौर रूप नारायण, प्रेम मेहता, अनिल मेहता, राजेश केवट, विनय यादव, निरंजन, शिवशंकर, सुरेश, अनूज, बबीता , मदन व शीला देवी समेत 200 अज्ञात को आरोपित किया गया है. इसी प्रकार दारोगा राजू कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में संजय, बिट्टू, भोला, रामप्रवेश, विकास, अमित व पप्पू समेत अन्य को नामजद करते हुए 200 अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला पुलिस बल से बदसलूकी करने, सरकारी काम में बाधा डालने, घेराव करने, आगजनी व सड़क जाम करने की बात कही गयी है. घटना की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. पथराव की घटना में सीआरपीएफ का दारोगा भी जख्मी हो गया था. वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव का कहना है कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई का आदेश डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व बाइपास थानाध्यक्ष रवि भूषण को दिया गया है. बताते चलें कि बीते तीन नवंबर को बाइपास थाना बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर महादेव स्थान के पास स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल ,दर्शन विहार में विद्यालय के पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ निदेशक पवन कुमार दर्शन ने दुष्कर्म किया था. इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर लगातार तीन दिनों तक हंगामा किया था. नहीं खुलेगा अभी स्कूल एसडीओ अनिल राय ने बताया कि विधि-व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. स्थिति नियंत्रित होने के बाद ही स्कूल खुलेगा. अभी विद्यालय को बंद रखने का आदेश दिया गया है. दो माह बाद बहन की थी शादी पोस्टमार्टम के बाद युवती का दाह- संस्कारगिरफ्तार गुरु जी भेजे गये जेल प्रतिनिधि, पटना सिटी छत से कूद कर जान देनेवाली छात्रा आरती की बड़ी बहन की शादी दो माह बाद होनी थी. राजमिस्त्री का काम करनेवाले पिता संतोष ने बताया कि उनको दो बेटे व दो बेटियां हैं. वह और पत्नी सुनैना देवी की इच्छा थी कि बेटा-बेटी पढ़ लिख कर समाज में नाम करे. हालांकि, गुरु जी के व्यवहार की वजह से आरती ने यह कदम उठाया. बताते चलें कि बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर सती चौड़ा चैनपुरा निवासी संतोष कुमार की पुत्री आरती ने गुरुवार की रात छत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने आत्महत्या के बाद जबरन परिजनों से लड़की की लाश को लेकर नालंदा मेडिकल काॅलेज में देर रात पोस्टमार्टम कराया और शुक्रवार की तड़के पुलिस सुरक्षा के बीच खाजेकलां श्मशान घाट पर दाह- संस्कार किया गया. इधर, गिरफ्तार किये गये गुरु जी अरविंद कुमार को शुक्रवार के दिन व्यवहार न्यायालय पटना सिटी में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है. मेहंदी कंपनी में छापेमारीपैकिंग मशीन, रैपर व तैयार मेहंदी के साथ अन्य उपकरण बरामद प्रतिनिधि, पटना सिटी वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव के निर्देश पर शुक्रवार को खाजेकलां थाना की पुलिस ने मेहंदी कारखाने में छापेमारी की. थानाध्यक्ष टीएन तिवारी का कहना है कि मामले में जांच चल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी काबेरी के प्रतिनिधि सोमन सिंह धर ने आवेदन दिया था कि कंपनी के नाम से नकली मेहंदी बना कर बेची जा रही है. इसी आवेदन के आलोक में प्रतिनिधि के साथ मौरी गली स्थित आलोक मेहंदी प्रोडक्ट के कारखाने पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बनाये सामानों के साथ काफी संख्या में रैपर,डिब्बा, कच्चा माल, पैकिंग व मिक्सिंग उपकरण सहित अन्य सामान को जब्त किया . दरअसल प्रतिनिधि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी दी थी. इसके आलोक में खाजेकलां थाना की पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस टीम को देखते ही कारखाने में काम कर रहे तीन-चार लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस की मानें, तो लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक की मेहंदी जब्त की गयी है. बताते चलें कि इससे पहले भी पुलिस टीम ब्रांडेड कंपनी के नाम से मिलते-जुलते नाम के प्रोडक्ट बना कर बेचनेवालों के खिलाफ अभियान चला चुकी है. लापता छात्रा का नहीं मिला सुरागपटना सिटी.खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला खंगर गली में रहनेवाली चौथी कक्षा की लापता 11 वर्षीया छात्रा का कोई अता-पता नहीं चला है. पिता चुन्नू शर्मा ने दर्ज करायी प्राथमिकी में पुलिस को बताया कि वह घर से बीते नौ अक्तूबर को सब्जी लाने मीना बाजार गयी थी. इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. हालांकि आवेदन में पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री को कोई बहला-फुसला कर ले गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें