गंगा के किनारे ही तो अच्छा पानी है, बैरिकेडिंग कराइए – गांधी घाट पर सुविधाओं पर आज से ही काम शुरू करने के लिए कहा- कमिश्नर आनंद किशोर ने डीएम डॉ प्रतिमा, नगर आयुक्त जय सिंह, एसएसपी विकास वैभव के साथ घाटों का किया निरीक्षणसंवाददाता, पटना गंगा किनारे पानी की गहराई खतरनाक है, इससे समस्या हो सकती है. पानी की गहराई मापते हुए आज से ही बैरिकेडिंग कराइए. गांधी घाट पर दो नियंत्रण कक्ष, एक यात्री शेड,12 चेंजिंग रूम, 2 वाच टावर का निर्माण एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम बना रहे. पीएचइडी एक चापाकल, 10 यूरिनल एवं 10 शौचालय बनाये. कमिश्नर आनंद किशोर ने डीएम, एसएसपी सहित अधिकारियों के साथ गंगा घाटों के निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिये. उन्होंने निगम आयुक्त को कहा कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी से समन्वय करते हुए इस घाट में पूर्व से लगी हुई हाई मास्ट लाइट की जांच करें, ताकि पर्व पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो. यहां होंगी गाड़ियां पार्कपर्व के दौरान पटना कॉलेज एवं सायंस कॉलेज के परिसर में ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी एवं उसके मोड़ से गांधी घाट की ओर वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा. इसके लिए अपेक्षित बैरिकेेडिंग एवं ड्राॅप गेट सदर एसडीओ बनाएंगे. वे जेटी की ओर जानेवाला रास्ता को पर्व के दौरान बंद कराएंगे. साथ ही खतरनाक घोषित गंगा घाटों पर पोखर बनाये जायेंगे. अधिकारियों ने इसके बाद बड़हरवा घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, पीएन राय घाट, गुलबी घाट, बालू घाट, घघा घाट, राेशन घाट, चौधरी घाट, पथरी घाट गाय घाट कनटाही एवं भद्र घाट का निरीक्षण किया. संगठनों के साथ बैठक आज प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि शनिवार को पूजा आयोजकों के सदस्यों के साथ समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक होगी. इसमें उनसे सुझाव लिये जायेंगे और प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी जायेगी. इधर, अनुमंडल प्रशासन ने भी पूजा आयोजकों व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक शनिवार को बुलायी है.कहां-क्या कमी मिलीबड़हरवा घाट : संपर्क पथ में बिजली के तार ढीले हैं. पेसू जीएम इसे ठीक कराएंगे. यहां के नवनिर्मित घाट के सम्पर्क पथ में काफी गहराई है. बुडकों रोड की ओर भराई करने के बाद ईट सोलिंग करवाएंगे. यहां फिसलन नहीं होगी, इसके साथ ही घाट के अंडर पास बंद होंगे. लॉ कॉलेज घाट : संपर्क पथ और परिसर के पास निर्माण सामग्री पड़ी हुई थी, इसे तत्काल हटाने और बैरिकेडिंग करते हुए सम्पर्क पथ को चौड़ा करने के लिए कहा गया. नगर आयुक्त नदी के अंदर पानी की गहराई मपवाने के बाद आज से ही बैरिकेडिंग कराएंगे. रानी घाट : इसके पास रिवर फ्रंट का निर्माण हो रहा है, काफी छड़ बाहर निकला हुआ है. इस क्षेत्र की बैरिकेडिंग नगर निगम कराएगा. गुलबी घाट : बुडको द्वारा निर्माण कार्य कहने के बावजूद नहीं रोकी गयी गयी है तथा निर्माण सामग्री घाट पर बिखरी हुई है. इस पर बुडको से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बालू घाट : यहां भी तार को ठीक कराना है. घाट पर लोहे का सरिया निकाला हुआ है. नगर आयुक्त इसे सुरक्षित करेंगे.घघा घाट : इसके पश्चिम की ओर नाला है, जिसमें ह्यूम पाइप से भरा जायेगा और सड़क को समतल किया जा सकेगा.पथरी घाट : यहां पर बारिश से मिट्टी का कटाव हो गया है. निगम इसमें मिट्टी भरवाते हुए समतल कराते हुए सफाई सुनिश्चित करेगा. घाट का काम 12 नवंबर तक पूरा होगा. गाय घाट : इसके संपर्क पथ के साथ-साथ घाट में भी कटाव हो गया है, इसे निगम ठीक करेगा. सफाई भी कराएगा. कंटाही घाट : इस पर एक बड़ा नाला बह रहा है, जिसमें हयूम पाइप डाल कर निगम समतल करायेगा. भद्र घाट : इसके मुहाने पर एक टीला सा बन गया है, जिसे साफ कर हटा देने के बाद निगम द्वारा ठीक किया जायेगा.
गंगा के किनारे ही तो अच्छा पानी है, बैरिकेडिंग कराइए
गंगा के किनारे ही तो अच्छा पानी है, बैरिकेडिंग कराइए – गांधी घाट पर सुविधाओं पर आज से ही काम शुरू करने के लिए कहा- कमिश्नर आनंद किशोर ने डीएम डॉ प्रतिमा, नगर आयुक्त जय सिंह, एसएसपी विकास वैभव के साथ घाटों का किया निरीक्षणसंवाददाता, पटना गंगा किनारे पानी की गहराई खतरनाक है, इससे समस्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement