Advertisement
इस बार लोस चुनाव से डेढ़ फीसदी अधिक वोट
2010 विधान सभा चुनाव से 4.15 फीसदी अधिक वोट पड़ा पटना : वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पड़े वोट से डेढ़ फीसदी वोट इस बार विधान सभा चुनाव में अधिक पड़ा. पिछले लोकसभा चुनाव में वोटरों ने 55.38 फीसदी वोट डाले थे. वहीं इस बार विधान सभा चुनाव के सभी पांच चरण के […]
2010 विधान सभा चुनाव से 4.15 फीसदी अधिक वोट पड़ा
पटना : वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पड़े वोट से डेढ़ फीसदी वोट इस बार विधान सभा चुनाव में अधिक पड़ा. पिछले लोकसभा चुनाव में वोटरों ने 55.38 फीसदी वोट डाले थे. वहीं इस बार विधान सभा चुनाव के सभी पांच चरण के चुनाव में कुल 56़ 80 फीसदी वोट डाले गये.
पिछले लोकसभा चुनाव से डेढ़ फीसदी अधिक वोट इस बार विधान सभा चुनाव में पड़े. पिछले विधान सभा चुनाव 2010 में 52़ 65 फीसदी वोट डाले गये थे.
पिछले विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार 4.15 फीसदी अधिक वोट पड़ा. इस बार विधान सभा चुनाव में कटिहार जिले में सबसे अधिक 67़ 27 फीसदी वोट हुआ, जबकि सबसे कम सहरसा में 50.78 फीसदी वोट हुआ. पिछले विधान सभा चुनाव में कटिहार में सबसे अधिक 62.29 फीसदी वोट हुआ था. जबकि सबसे कम नवादा में 45.40 फीसदी वोट पड़ा था. पिछले लोकसभा चुनाव में कटिहार में सबसे अधिक 67.92 फीसदी वोट पड़ा था, जबकि सबसे कम नालंदा में 47़ 01 फीसदी वोट हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय बी़ नायक ने बताया कि विधान सभा चुनाव संपन्न कराना कठिन टास्क व चुनौतीपूर्ण रहा. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ.
उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य के दौरान 12 व्यक्तियों की मौत हुई. इसमें चार पारा मिलिट्री फोर्स, एक होमगार्ड, दो ड्राइवर व तीन मतदान कर्मी शामिल है. पांच मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान किया गया है.सात मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रहअनुदान भुगतान का मामला प्रक्रियाधीन है.
आयोग की कार्रवाई
1990 करोड़ रुपये नकद जब्त, आयकर विभाग को 11.77 करोड़ सुपुर्द, 12़ 03 करोड़ का 687981 लीटर शराब , 46.22 लाख का 857 किलो गांजा व 336 ग्राम हेरोइन , 2.91 करोड़ का 8 662 किलोग्राम सोना व 189.38 किलोग्राम चांदी जब्त, 1040 शस्त्र जब्त, 400 व्यक्ति गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement