पटना सिटी: तीन दिनों से लापता मजदूर की लाश बुधवार को मरची स्थित पानी से भरे गड्डे में मिली. संभावना है कि हत्या किये जाने के बाद लाश को पानी में फेंका गया. बाइपास पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मूलत: वैशाली के सराय निवासी रामदेव सिंह का पुत्र रामेश्वर सिंह (40 वर्ष) मरची स्थित गुरु राम दास कारखाने में काम करता था. बताया जाता है कि 27 अक्तूबर की शाम वह सब्जी की खरीदारी के लिए निकला था. इसके बाद से वापस नहीं लौटा. 28 अक्तूबर को टुनटुन सिंह ने बाइपास थाना में गुमशुदगी सूचना दर्ज करायी.
पुलिस छानबनी में जुटी थी. इसी बीच दिन में करीब दो बजे मरची स्थित गड्डे में लाश होने की सूचना पर बाइपास पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकला. शव की पहचान रामेश्वर सिंह के रूप में हुई. थानाध्यक्ष मुखलाल पासवान ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं थे.
ऐसे में संभावना है कि पानी से भरे गड्डे में गिर कर मजदूर की मौत हुई है.पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.