भारतीय सुपरमॉडल्स को बॉलीवुड के कीड़े ने काटापूर्व मिस इंडिया और बाद में बॉलीवुड का रुख करने वाली नेहा धूपिया को लगता है कि देश के फैशन पटल से सुपरमॉडल्स का दौर खत्म हो रहा है, क्योंकि ज्यादातर मॉडल्स को फिल्मी परदे की चकाचौंध अपनी ओर खींच लेती है. हालांकि साथ ही नेहा का मानना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हालांकि मधु सप्रे, शीतल मल्लार, मेहर जेसिया रामपाल जैसी कई सुपरमॉडलों ने रैंप को ही चुन कर बॉलीवुड से दूरी बनाये रखी. अब अपने मॉडलिंग कैरियर में थोड़ा समय देने के बाद ही कई मॉडल बॉलीवुड का रुख कर लेती हैं. इसी चलन को देखते हुए नेहा ने कहा, देश में सुपरमॉडल का दौर कब का खत्म हो गया है, क्योंकि कई सुपरमॉडलों को बॉलीवुड के कीड़े ने काट लिया है. नेहा ने कहा, बॉलीवुड केवल ज्यादा समय तक चलनेवाला एक फायदेमंद व्यवसाय है. यदि आप इन सभी लड़कियों को देखें, दीपिका, नरगिस या लीजा से पूछें, सभी फिल्मों में इसलिए आना चाहती हैं, क्योंकि मॉडलिंग के कैरियर में सुरपमॉडल बनने के बाद तरक्की की रफ्तार बेहद धीमी हो जाती है. नेहा ने कहा, किसी को भी तरक्की से क्यों रोका जाये? यह आगे बढ़ने की एक सीढ़ी है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. नेहा फिलहाल मॉडल हंट कार्यक्रम किंगफिशर सुपरमॉडल्स 3 के निणार्यकों में से एक हैं.
BREAKING NEWS
भारतीय सुपरमॉडल्स को बॉलीवुड के कीड़े ने काटा
भारतीय सुपरमॉडल्स को बॉलीवुड के कीड़े ने काटापूर्व मिस इंडिया और बाद में बॉलीवुड का रुख करने वाली नेहा धूपिया को लगता है कि देश के फैशन पटल से सुपरमॉडल्स का दौर खत्म हो रहा है, क्योंकि ज्यादातर मॉडल्स को फिल्मी परदे की चकाचौंध अपनी ओर खींच लेती है. हालांकि साथ ही नेहा का मानना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement