पटना के बाजार में आया 79 इंच का टीवी पूरे नार्थ इस्ट इंडिया का इकलौता टीवीतकनीक और खूबी से है भरपूरलाइफ रिपोर्टर पटनाअगर आप इलेक्ट्रोनिक गैजेट के दीवाने हैं और नयी-नयी यूनिक चीजों को खरीदना चाहते हैं तो इस बार पटना के बाजार में कुछ नये इलेक्ट्रॉनिक सामान आपकी उम्मीद को पूरा कर सकते हैं. इसमें टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसे उत्पाद शामिल हैं.टीवी के विशाल पर्दे का लीजिए मजाशहर के फेमस आदित्य विजन के जीएम अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इस दीवाली उनके यहां 79 इंच का टीवी उपलब्ध है. करीब छह लाख की कीमत वाला यह टीवी केवल पटना के बाजार में उपलब्ध है. पटना के बाद यह टीवी केवल कोलकाता में मिल रहा है. फोर के तकनीक पर बनी इस टीवी का रिजोल्यूशन 3840*2160 है. इस टीवी का साउंड एक हजार वाट पीएमपीओ है. एचडी से आठ गुना बेहतर तसवीर वाली ये टीवी 8 ग्लास कोटेड है और मोनोलिथिक डिजाइन में है. इसके अलावा इस शोरूम में दुनिया का सबसे पतला टीवी भी उपलब्ध है. 65 इंच के इस टीवी की मोटाई महज 4.9 एमएम की है. करीब चार लाख की कीमत वाली इस टीवी को खरीदने पर इस फेस्टिवल सीजन में 34 हजार की कीमत वाला सोनी का डीएसएलआर और दो थ्री डी चश्मा फ्री में मिल रहा है.विशाल फ्रीज का ले आनंदट्वीन कूलींग तकनीक पर बनी साइड बाइ साइड वाली छह सौ लीटर की क्षमता वाली सैमसंग की विशाल फ्रीज भी पटना के बाजार में उपलब्ध हो चुका है. इस क्षमता में दो फ्रीज मौजूद है जिसमें एक की कीमत एक लाख 21 हजार और दूसरी की कीमत एक लाख दस हजार रूपये है. इसमें पहली वाली फ्रीज में वाटर, आइस डिस्पेंसर फ्रीज के साथ ही कूलिंग कंट्रोल के चार मोड हैं. जिसमें फ्रोजन फूड या नॉन वेज आइटम को एक सप्ताह तक रखा जा सकता है. इसे खरीदने पर अभी सैमसंग का 9.6 इंच का टैब मुफ्त में दिया जा रहा है. जिसकी कीमत करीब बीस हजार रूपये है.सौ प्रतिशत लांड्री वाश की सुविधाकपड़े अगर ज्यादा हो साथ ही अगर जर्म फ्री धुलाई का लाभ उठाना हो तो एलजी की तरफ से पटना के बाजार में एक खास मॉडल पहली बार अपनी दस्तक दे चुका है. आदित्य विजन के जीएम अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इस करीब 17 किलो की क्षमता वाली इस वाशिंग मशीन की खासियत यह है कि इसमें एक साथ दो ब्लांकेट को आराम से धोया जा सकता है. करीब एक लाख 35 हजार की कीमत वाली इस वाशिंग मशीन में ड्राइ वाश, स्टीम वाश की सुविधा है. इस मशीन का खासियत यह भी है कि इसमें ना ही बेल्ट है और ना ही पुल्ली. इसका वाटर ड्रम एक साथ है. कपड़े की धुलाई के लिए टाइमिंग को सेट किया जा सकता है. इसकी एक और खासियत यह है कि यह वाशिंग मशीन लोड के अनुसार बिजली की खपत करता है.
पटना के बाजार में आया 79 इंच का टीवी
पटना के बाजार में आया 79 इंच का टीवी पूरे नार्थ इस्ट इंडिया का इकलौता टीवीतकनीक और खूबी से है भरपूरलाइफ रिपोर्टर पटनाअगर आप इलेक्ट्रोनिक गैजेट के दीवाने हैं और नयी-नयी यूनिक चीजों को खरीदना चाहते हैं तो इस बार पटना के बाजार में कुछ नये इलेक्ट्रॉनिक सामान आपकी उम्मीद को पूरा कर सकते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement