Advertisement
क्रिकेट खेल में पहले बच्चे भिड़े बाद में बड़े, गोली और बम चले
दरियापुर में दो गुटों में मारपीट, इलाके में फलैग मार्च, काफी संख्या में पुलिस बल तैनात पटना : कदमकुआं थाने के दरियापुर इलाके में क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों के बीच मारपीट हुई. मामला बढ़ गया और दो गुट आमने-सामने आ गये और दोनों ओर से गोली और बम चले. इसके कारण दरियापुर में अफरातफरी […]
दरियापुर में दो गुटों में मारपीट, इलाके में फलैग मार्च, काफी संख्या में पुलिस बल तैनात
पटना : कदमकुआं थाने के दरियापुर इलाके में क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों के बीच मारपीट हुई. मामला बढ़ गया और दो गुट आमने-सामने आ गये और दोनों ओर से गोली और बम चले. इसके कारण दरियापुर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और दुकानों के शटर गिरने लगे.
हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डा प्रतिमा, एसएसपी विकास वैभव पहुंचे. इसके साथ ही कदमकुआं, पीरबहोर, सुल्तानगंज, गांधी मैदान की पुलिस के अलावा रैफ के जवान, वज्रवाहन व राइट कंट्रोल व्हीकल भी पहुंच गयी. इसके बाद डीएम व एसएसपी ने रैफ के साथ फलैग मार्च किया और तुरंत ही स्स्थिति को नियंत्रित कर लिया. दो गुटों के बीच तनाव को देखते हुए इलाके में काफी संख्या में हथियारबंद व लाठीधारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इधर,पुलिस ने बम चलने की पुष्टि नहीं की है. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि स्स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
शहंशाह व स्पाकर्टन ग्रुप के बीच हुई थी भिड़ंत
पटना कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट खेलने को लेकर दरियापुर इलाके के दो गुटों में विवाद हुआ और मारपीट हुई. एक गुट शहंशाह के नाम से और दूसरा स्पाकर्टन के नाम से इलाके में जाना जाता है. इसके बाद आपसी समझौता के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन स्पाकर्टन ग्रुप के युवकाें ने शहंशाह के एक युवक की दरियापुर फकीरवाड़ा मस्जिद के पास मारपीट कर दी.
इसके बाद वे लोग जुटने लगे तो ये सभी वहां से निकल गये. इसके बाद दोनों ग्रुप हॉक स्टिक, लाठी डंडे व हथियारों से लैस हो कर आमने-सामने हो गये और मारपीट, गोलीबारी हुई. इस दौरान एक ग्रुप ने एक बम भी पटका. इनकी लड़ाई में स्थानीय भी शामिल हो गये थे.
हालांकि पुलिस के पहुंचने पर तुरंत ही मामला शांत हो गया. घटना के कारणों का पुलिस ने खुलासा कर लिया और देर रात तक पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. एक डेथ डिफेंडर नाम से चर्चित युवक को पकड़ने के लिए पुलिस उसके आवास पर गयी तो वह फरार था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement