चौथे चरण में 4246 क्रिटिकल बूथ, 97 प्रतिशत वोटरों को मिला मतदान पर्ची41 लाख लोगों को एसएमएस से बूथ की दी गयी जानकारीसंवाददाता, पटनाचौथे चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी होेने का निर्वाचन विभाग ने दावा किया है. इस चरण में सात जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्र में कुल 776 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें 57 महिला प्रत्याशी भी हैं. शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान तैना रहेंगे. इसके लिए शुक्रवार को ही बूथों पर तैनात होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उन्होंने बतााया कि मतदान की निगरानी के लिए 55 सामान्य ऑब्जर्बर, 17 व्यय ऑब्जर्बर और सात जागरूकता ऑब्जर्बर को तैनात किया गया है. कमजोर वर्ग के मतदाताओं के मतदान पर नजर रखने के लिए 2155 माइक्रो ऑब्जर्बर तैनात किया गया है.सुरक्षा के लिए 1163 कंपनी सुरक्षा बलों को बूथों पर तैनात किया गया है. मतदान की अवधि में 409 मोटरसाइकिल सवाल सुरक्षाकर्मी का पेट्रोलिंग होगा. इस चरण में मॉडल बूथों की संख्या 249 है. चौथे चरण के मतदान के मुख्य विंदुवोटर की संख्या- 14739120 पुरुष वोटर- 7865387महिला वोटर- 6857218थर्ड जेंडर- 429सर्विस वोटर- 16086 महिला सर्विस वोटर- 5209गायब वोटरों की संख्या- 764380पोलिंग स्टेशन- 14139मतदान भवन- 9858इवीएम का उपयोग होगा-कंट्रोल यूनिट- 14139 बैलेट यूनिट -18289 ऑब्जर्बर- सामान्य- 55व्यय ऑब्जर्बर- 17पुलिस ऑब्जर्बर- सातजागरूकता ऑब्जर्बर- सातपोस्टल बैलेट से मतदान करने वालों की संख्या- 30655वैसे मुहल्ला जहां के वोटरों को मतदान में वाधा पहुंचने की आशंका- 4623मतदान से रोकने के शिकार होने की आशंका वाले वोटर की संख्या- 257178मतदान में वाधा पहुंचाने वालों की संख्या- 16155मतदान में वाधा नहीं पहुंचाने वाले जिससे बांड भरवाया गया- 60838मतदान कर्मी की संख्या- 69638सुरक्षाकर्मी की संख्या- 1163 कंपनीएंउ्राइड मोबाइल से वोटरों की तस्वीर लेने वाले बूथ- 612वीडियो कैमरा की संख्या- 1153हवाई सरेवेक्षण के लिए हेलिकॉप्टर की संख्या- पांचएयर एंबूलेंस- एकशिकायत के लिए कंट्रोल रूम की नंबर- 0612- 2217788फैक्स नंबर- 0612- 2215611
BREAKING NEWS
चौथे चरण में 4246 क्रिटिकल बूथ, 97 प्रतिशत वोटरों को मिला मतदान पर्ची
चौथे चरण में 4246 क्रिटिकल बूथ, 97 प्रतिशत वोटरों को मिला मतदान पर्ची41 लाख लोगों को एसएमएस से बूथ की दी गयी जानकारीसंवाददाता, पटनाचौथे चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी होेने का निर्वाचन विभाग ने दावा किया है. इस चरण में सात जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्र में कुल 776 प्रत्याशी चुनाव मैदान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement