27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दीपावली बाद लगेगा पुस्तक मेला

पटना : दीपावाली के बाद जिले के हाइस्कूलों में पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा. बिहार माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से किताबों तक बच्चों की पहुंच आसान बनाने की कवायद की जा रही हैं. ताकि बच्चे अपने मन पसंदीदा किताबों को आसानी से ले सकें. इसके लिए अलग-अलग इलाकों में चरणवाइज पुस्तक मेला लगाया […]

पटना : दीपावाली के बाद जिले के हाइस्कूलों में पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा. बिहार माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से किताबों तक बच्चों की पहुंच आसान बनाने की कवायद की जा रही हैं. ताकि बच्चे अपने मन पसंदीदा किताबों को आसानी से ले सकें. इसके लिए अलग-अलग इलाकों में चरणवाइज पुस्तक मेला लगाया जाना है. एनबीटी के अलावा अलग-अलग प्रकाशकों की किताबें मेले में बिक्री सह प्रदर्शनी के लिए लगायी जायेगी.
लाइब्रेरी में होंगी नयी किताबें
स्कूलों में संचालित लाइब्रेरी में बच्चे सिलेबस के अलावा साहित्य आदि की किताबें पढ़ सकें. इसके लिए प्रतिवर्ष स्कूलों में पुस्तकें खरीदी जाती है. पर ज्यादातर स्कूल पुस्तकालय राशि का प्रयोग नहीं कर पाते हैं. इससे बच्चे लाइब्रेरी में पुरानी किताबों से पढ़ाई करने को मजबूर होते हैं. मेले के जरिये लाइब्रेरी के लिए नयी किताबों की खरीदारी भी की जा सकेगी. साथ ही इस मद की राशि का उपयोग भी हो सकेगा.
बच्चों को मिलेगा शिक्षकों का मार्गदर्शन
बच्चे अक्सर किताबों को लेने में कंफ्यूज रहते हैं. वे समझ नहीं पाते हैं कि वे किस तरह की किताबों का चयन करें. जिससे वे बेहतर पढ़ाई कर सकें. स्कूलों में पुस्तक मेला लगने से बच्चों को इस तरह की समस्याओं से निजात मिल सकेगा. वे स्कूल के शिक्षकों से पुस्तक लेने में आसानी से सलाह ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें