19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के बाद बस का परिचालन होगा सामान्य

मतदान के बाद बस का परिचालन होगा सामान्यसंवाददाता,पटनाअगर ज्यादा जरूरत नहीं हो तो बुधवार को दूर की यात्रा स्थगित रखने में भलाई है़ अन्यथा घर से बाहर निकलने पर वाहन के लिए भटकना पड़ सकता है़ बुधवार को तीसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव वाले इलाके में कॉमर्शियल वाहन के परिचालन पर असर पड़ […]

मतदान के बाद बस का परिचालन होगा सामान्यसंवाददाता,पटनाअगर ज्यादा जरूरत नहीं हो तो बुधवार को दूर की यात्रा स्थगित रखने में भलाई है़ अन्यथा घर से बाहर निकलने पर वाहन के लिए भटकना पड़ सकता है़ बुधवार को तीसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव वाले इलाके में कॉमर्शियल वाहन के परिचालन पर असर पड़ सकता है़ परिवहन निगम की बसें सामान्य दिनों की तरह चलेगी, लेकिन यात्रियों की स्थिति पर यह निर्भर होगा़ शाम से बसों का परिचालन सामान्य हो जायेगा़ रात्रिकालीन सेवा बहाल होगी़ चुनाव को लेकर निगम में पीपीपी मोड पर चलनेवाली बस पकड़ाने के भय से परिचालन बंद कर दिया है़ कुछ बस का परिचालन हो रहा है़ केवल परिवहन निगम की बसें चल रही है़ परिवहन निगम के संचालन मुख्य कृष्ण कांत चौबे ने बताया कि बस के परिचालन पर रोक संबंधी प्रशासन से कोई सूचना नहीं मिली है़ बस का परिचालन यात्रियों की स्थिति पर निर्भर है़ वोट समाप्त होने के बाद परिचालन सामान्य हो जायेगा़ बुधवार को छह जिले सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर व बक्सर में चुनाव होना है़ चुनाव को लेकर सुरक्षा के ख्याल से जगह-जगह जांच होगी़ इस दौरान सड़क पर गुजरने वाले वाहन की भी जांच होगी़ इस परेशानी से बचने के लिए कॉमर्शियल वाहन के परिचालन की कम संभावना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें