7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी, गिरिराज सिंह व प्रेम कुमार ने अंतिम दिन किया रोड शो

पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो कर वोट मांगें. इसकी शुरुआत दीघा विधानसभा क्षेत्र से हुई. सांसद आरके सिन्हा, किरण घई, गंगा प्रसाद व प्रत्याशी संजीव चौरसिया के साथ उन्होंने खाजपुरा से रामनगरी मोड, […]

पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो कर वोट मांगें. इसकी शुरुआत दीघा विधानसभा क्षेत्र से हुई. सांसद आरके सिन्हा, किरण घई, गंगा प्रसाद व प्रत्याशी संजीव चौरसिया के साथ उन्होंने खाजपुरा से रामनगरी मोड, एजी कॉलोनी ,राजीव नगर,दीघा, कुर्जी, मैनपुरा, इन्द्रपुरी, पटेल नगर, शास्त्रीनगर, राजवंशी नगर, पुनाईचक, आर ब्लॉक, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, चितकोहरा, साधनापुरी, अनिसाबाद, पुलिस कॉलोनी, शेखपुरा आदि इलाकों में रोड शो निकाला.
कुम्हरार से भाजपा उम्मीदवार अरुण कुमार सिन्हा के पक्ष में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कदमकुआं कांग्रेस मैदान से लेकर नाला रोड, आर्य कुमार रोड, मछुआ टोली, नया टोला, भिखना पहाड़ी, गाँधी चौक, महेंद्रू पोस्ट ऑफिस, सुलतानगंज, पत्थर की मस्जिद, बनवारी चौक, शनिचरा मोड़, कुम्हरार पुल, कुम्हरार गुमटी, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्ट्री रोड, पार्वती पथ, मुन्ना चक चौराहा, योगीपुर, मलाही पकड़ी, कंकड़बाग टेम्पू स्टेण्ड, पंचमंदिर होते हुए चांदमारी रोड चौराहा इलाके में रोड शो कर वोट मांगे. बांकीपुर उम्मीदवार नितिन नवीन के समर्थन में गिरिराज सिंह के साथ उनका रोड शो यारपुर गुमटी से लेकर पीरमुहानी, चिरैयाटांड़, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, सब्जीबाग, बुद्धा कॉलोनी, बुद्धा कॉलोनी, बोरिंग रोड आदि इलाके में घूमा.
महागंठबंधन ने अपनी हार स्वीकार ली है : प्रेम : मनेर/बिहटा. सोमवार को पार्टी प्रत्याशी व पूर्व विधायक श्रीकांत निराला के समर्थन में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार ने मनेर विधानसभा में रोड शो किया. रोड शो मनेर के छितनावां से शुरू हुआ और दर्जनों इलाकों का भ्रमण कर माधोपुर में समाप्त हो गया. पूर्व मंत्री ने कहा कि अबकी बार भाजपा की सरकार बिहार में बनने जा रही है. मनेर के लोग दो-दो दीपावली बनानेवाले हैं. एक मां लक्ष्मी की पूजा का और दूसरा श्रीकांत निराला की जीत का.
रोड शो का नेतृत्व कर रहीं पूर्व विधायक राजमति देवी ने कहा कि मनेर के लोग समझ गये हैं कि मनेर को विकास की बहुत जरूरत है, इसलिए लोग एनडीए प्रत्याशी निराला को चुनने जा रहे हैं. मौके पर भाजपा नेता सुहैल खान, प्रशांत निराला, मुखिया शैलेश राय आदि शामिल थे. उधर, बिहटा के विष्णुपुरा में उन्होंने लोगों से कहा कि महागंठबंधन ने दो चरणों के चुनाव में ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.
एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनायेगी, इसलिए आप अपना कीमती वोट पीएम मोदी के लिए हमारे गंठबंधन को दें. मौके पर भाजपा नेता जीवन कुमार, अरुण सिंह, कमलेश पांडे, पंकज कुमार, अमित कुमार, दीपू कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें